Bhool Bhulaiya 3: एक बार फिर पर्दे पर लौटी ‘मंजुलिका’, कार्तिक आर्यन ने इंस्टा पर दी जानकारी

Bhool Bhulaiya 3: एक बार फिर पर्दे पर लौटी ‘मंजुलिका’, कार्तिक आर्यन ने इंस्टा पर दी जानकारी

Bhool Bhulaiya 3: भूल भुलैया3के लिए फैंस का इंतजार अब कन होने वाला है। हाल हा में भूल भुलैया 2’के लीड एक्टर कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को गुड न्यूज दी है। फिल्म के तीसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन के साथ एक्ट्रेस विद्या बालन भी वापसी करने वाली हैं। कार्तिक ने इंस्टग्राम पर भूल भुलैया 3’ में विद्या बालन की एंट्री के बारे में अपडेट दिया है।

विद्या का किया कार्तिक आर्यन ने स्वागत

फिल्म भूल भुलैया3 का एलान करते हुए एक्टर कार्तिक आर्यन ने ‘आमी जे तोमर’ गाने का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में भूल भुलैया1 और भूल भुलैया2 के गाने का कुछ हिस्से जोड़कर दिखासा गया है। कार्तिक आर्यन ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि इट्स हैप्पनिंग… ओजी मंजुलिका भूल भुलैया की दुनिया में वापस आ रही है। विद्या बालन का वेलकम करते हुए बेहद एक्साइटेड हूं। इस दिवाली धूम मचने वाली है भूल भुलैया 3'

क्या अक्षय भी आएंगे फिल्म में नजर

फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी से जब अक्षय कुमार प्रोजेक्ट का हिस्से के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार भूल भुलैया3 का हिस्सा नहीं होंगे। अनीस ने आगे कहा, ' मैं अक्षय कुमार के साथ काम करने के लिए मरा जा रहा हूं लेकिन मैं ऐसी कोई स्क्रिप्ट बना नहीं पाया हूं। उन्होंने आगे कहा 10 मार्च को भूल भुलैया 3की शूटिंग का पहला दिन होगा। अनीस ने विद्या के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'विद्या मेरी फिल्म ‘थैंक यू’ में 3दिन का रोल करने के लिए तैयार हो गई थीं, मैंने विद्या को फोन किया और उन्होंने तुरंत हां कर दी थी। मैं विद्या का जेश्चर को कभी नहीं भूल सकता।

 

 

Leave a comment