
नई दिल्ली: कॉमेडी की क्वीन कहीं जाने वाली भारती सिंह अपने जोक्स से उदास चेहरे पर भी खुशी झलका देता है। लेकिन भारती ने कभी नहीं सोचा होगा कि उसका कोई जोक्स उसके लिए मुश्किन में फंसा देगा। बता दें कि एक कॉमेडी शो में भारती ने जोक्स मारा जिसके बाद वो वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वहीं इस वीडियों को देखकर एसजीपीएस की और से एक शिकायत देकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई थी। जो आईपीसी के सेक्शन 295 ए के तहत एफआईआर दर्ज हो गई है। हालांकि एक वीडिया शेयर करके भारती ने माफी भी मांगी है।
दरअसल भारती सिंह को पूरी दुनिया में कॉमेडिन क्वीन के नाम से जानना जाता है। वो अपने कॉमेडी से लोगों को हंसने पर मजबूर कर देती है। उनके हाजिर जवाबी और जोक्स के हर कोई दिवाना है। लेकिन हाल ही में उनका मारा हुआ जोक्स उन्हीं पर भारी पड़ गया है। भारती सिंह एक कॉमेडिसन शो को होस्ट कर रही थी कि तभी वहां आई गेस्ट जैस्मिन के सामने एक जोक मारा। उन्होंने जैस्मिन से कहा कि दाढ़ी और मूंछ क्यों नहीं चाहिए। दूध पीने के बाद दाढ़ी को मुंह के अंदर डालो तो सेवइंया का स्वाद आता है। मेरी एक-दो दोस्त है जिनकी अभी-अभी शादी हुई है और वो दाढ़ी में से जुएं निकालती है।
जैसे ही इस जोक्स सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया तो लोगों द्वारा भारती को ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि जब भारती को पता चला कि उसके जोक्स से लोग उन्हें ट्रोल कर रहे है तो भारती ने सोशल मीडिया पर एक वीडिया शेयर किया जिसमें वह कह रही है कि मैंने कभी भी किसी धर्म या किसी जाति के बारे में नहीं बोली कि इस धर्म के लोग दाढ़ी रखते हैं और ये प्रॉब्लम होती है। मैंने किसी पंजाबी के लिए नहीं बोला है कि वो दाढ़ी रखते हैं और परेशानी होती है मैं जनरल बोल रही थी। भारती ने कहा कि मैं कॉमेडी कर रही थी अपनी दोस्त के साथ।
दाढ़ी-मूंछे तो आज कल हर कोई रखता है। लेकिन अगर मेरी बात से किसी भी धर्म के लोगों को दुख पहुंचा है तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं। मैं खुद पंजाबी हूं। मैं अमृतसर में पैदा हुई हूं। मैं पंजाब का मान पूरा रखूंगी और मुझे गर्व है कि मैं पंजाबी हूं। वहीं वीडियो के साथ भारती ने कैप्शन में लिखा है- मैं कॉमेडी करती हूं लोगों को खुश करने के लिए, ना कि किसी का दिल दुखाने के लिए। अगर मेरी किसी बात से से कोई हर्ट हुआ हो तो माफ कर देना अपनी बहन समझकर।
हालांकि माफी मांगने के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की और से इस मामले में शिकायत देकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई थी। अब कॉमेडियन भारती सिंह पर आईपीसी के सेक्शन 295 ए के तहत एफआईआर दर्ज हो गई है।
Leave a comment