
नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर को एम्स के अस्पताल में आखिरी सांस ली थी। उन्हें दिल्ली में अंतिम विदाई दी गई थी, जिसके बाद रविवार के दिन परिवार के लोगों ने कॉमेडियन की प्रेयर मीट रखी थी। वहीं जहां एक तरफ इस प्रेयर मीट में कई बड़े सितारे शामिल हुए। वहीं दूसरी ओर जानी-मानी कॉमेडियन भारती सिंह बेहद इमोशनल हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बता दें कि, इस प्रेयर मीट में कॉमेडियन भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, कीकू शारदा, शैलेश लोढ़ा समेत कई बड़े राजू श्रीवास्तव के परिवार को संवेदनाएं दी। भारती सिंह राजू श्रीवास्तव के परिवार से मिलकर काफी इमोशनल होती दीखी। वहीं वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें भारती प्रेयर मीट अटेंड कर बाहर आती हुई दिखाई दे रही है। तभी वहां खड़े पैपराजी स्टार्स की फोटो क्लिक करने लगे। भारती के साथ उनके पति हर्ष लिंबाचिया और कपिल शर्मा भी नजर आए। भारती के काफी इमोशनल होने के दौरान वहां कपिल शर्मा उन्हें संभालते हुए नजर आए। कपिल और भारती दोनों ने ही राजू संग काम किया था। राजू ने कई बार द कपिल शर्मा शो में गेस्ट अपीयरेंस दी थी। राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद कपिल ने सोशल पर पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।
वहीं राजू श्रीवास्तव के बहनोई आशीष श्रीवास्तव ने सबसे पहले 10 अगस्त को उनके दिल का दौरा पड़ने की खबर की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा था, "राजू श्रीवास्तव को जिम जाते समय दिल का दौरा पड़ा था। वह कुछ लोगों से मिलने के लिए दिल्ली में रह रहे थे। राज्य के बड़े नेता। वह सुबह जिम गए और फिर उस दिन दूसरे जिम गए। उसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। लेकिन वह वापस नियंत्रण में हैं। के बाद 5 मिनट डॉक्टरों ने परिजनों को दादा से मिलने की इजाजत दी। उनसे मिलने के बाद ही बाकी जानकारी दे पाएंगे।''
Leave a comment