
नई दिल्ली: दुनिया में अनेकों प्रकार के लोग मौजूद है। लेकिन गिनती में दो ही प्रकार के आता है अमीर और गरीब। गरीब की बात करें तो उनके घर का खर्चा चल जाएं वो ही काफी होता है। लेकिन अमीरों के पास पैसा की कमी नहीं होती है। कई लोगों के पास पैसा होने के बावजूद उन्हें कंजूस के नाम से बुलाया जाता है। जिसमें से एक नाम है निजाम मीर उस्मान अली खान। यह तो सभी को पता है कि अमीरों के शोक अलग किस्म के होते है। लेकिन कई शोक ऐसा हो जाते है जो दुनिया के लिए एक मजाक बन जाता है।
दरअसल हैदराबाद के निजाम मीर उस्मान अली खान के कुछ ऐसी आदतें लोगों के बीच उजागर हो रही है जिससे सुनकर हर कोई हैरान है। बता दें कि निजाम मीर उस्मान अली खान के पास संपत्ति उस समय इतनी थी जो एक अमेरिका के कुल जीडीपी के 2% के बराबर थी। उनके पास सोने, चांदी, हीरों समेत कई महंगी चीजों थी लेकिन फिर भी अली हमेशा कंजूसी के नाम ले जाने जाते है। ऐसा कहा जाता है कि दुनिया का सबसे अमीर निजाम मेहमानों की बची हुई सिगरेट तक पी जाते थे। इतना ही नहीं मीर ओसमान बिना प्रेस किया हुआ पायजामा पहना करते थे। वो बाजार से मामूली दाम पर घटिया चप्पलें खरीदते थे। वहीं पिछले 35 साल से उन्होंने एक ही टर्किश टोपी पहनी हुई थी।
इसके अलावा निजाम ने बिजली बिल को कम करने के लिए महल में एक डॉक्टर के कमरे की बिजली कटवा दी थी और ये जब पता चला जब डॉक्टर ने अपनी मशीन को चलाने की कोशिश की। बता दें कि मीर की रद्दी की टोकरियां और ऐश ट्रे साल में सिर्फ एक ही बार उनके जन्मदिन पर साफ की जाती थीं। वहीं आज भी निजाम के करोड़ों रुपये विदेशी बैंकों में जमा हैं। उनके वंशज इस संपत्ति को हासिल करने के लिए अदालतों के चक्कर काट रहे हैं।
Leave a comment