Benzamin Netanyahu On corona Virus: कोरोना से बचने के लिए बेंजामिन नेतन्याहू की सलाह, भारतीय परंपरा की तरह हाथ जोड़कर करें नमस्ते

Benzamin Netanyahu On corona Virus: कोरोना से बचने के लिए बेंजामिन नेतन्याहू की सलाह, भारतीय परंपरा की तरह हाथ जोड़कर करें नमस्ते

कोरोना का खतरा समूची दुनिया को परेशान कर रहा है। दुनिया के तमाम देशों ने अपने-अपने हिसाब से इससे निपटना शुरू कर दिया है। इससे बचने के लिए एक बार फिर भारतीय परंपराओं को अपनाने पर जोर दिया जा रहा है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इससे निपटने के लिए भारतीय परंपरा के अनुसार हाथ जोड़कर अभिवादन करने की सलाह दी है। उन्होंने इजरायलवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वो हाथ ना मिलाएं और भारत की तरह नमस्ते किया करें। इस बात पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने प्रतिक्रिया भी दी है।

ज्ञात हो भारत में हाथ जोड़कर अभिवादन की पुरानी परंपरा है। जिसको कोरोना के प्रकोप से बचने का एक उचित कदम माना जा रहा है। नेतन्याहू ने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए कई कदम उठाने जरूरी हैं. लेकिन कुछ ऐसी चीजें भी हैं, जिन्हें लोगों को अपने जीवन में उतारना होगा. इसमें एक दूसरे को छूना बंद करना होगा, जिसकी शुरुआत हाथ मिलाने से करनी होगी.

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ऐसे में सभी को भारतीय तरीका अपनाना चाहिए और यही कोरोना से बचने का एक कारगर उपाय हो सकता है।

गौरतलब है कि दुनिया के 70देश अभी कोरोना वायरस से प्रभावित हो गए हैं, जिसमें 3000से अधिक लोगों की मौत हो गई है। दुनियाभर में 90000से अधिक लोग इस वायरस से प्रभावित हैं। भारत मंे अब तक यहां पर 29केस सामने आए हैं।

Leave a comment