इलायची के सेवन से शरीर को होते है ये चमत्कारी फायदे, जानें कैसे

इलायची के सेवन से शरीर को होते है ये चमत्कारी फायदे, जानें कैसे

नई दिल्ली: शरीर को स्वस्त्थ रखने के लिए लोग कई तरह की चीजों का सेवन करते है, जिनमें हरी सब्जियां और फल आते है। लेकिन क्या आपको पता है कि इलायची के सेवन से भी शरीर को कई तरफ के फायदे होते है। ज्यादातर लोग इलायची का स्वाद चाय में लेते है। इसके साथ ही अगर बात बड़ी इलायची की करें तो इसे सुगंध के लिए जाना जाता है। इसके अलावा इलायची कई प्रकार की होती है, जनमें काली इलायची भी आत है। इलायची का उपयोग शारीरिक समस्याओं के लिए भी किया जाता है। इसलिए आज हम आपको काली इलायची के लाजवाब फायदों के बारें में बताने वाले है।

काली इलायची के फायदे

पाचन तंत्र को करें मजबूत

कार्मिनेटिव के गुण होने के कारण काली इलायची पेट में मौंजूद गैस की समस्या को दूर करने के साथ-साथ भूख न लगने की समस्या को भी दूर करता हैं। यदि आप काली इलायची को अपने डाइट में रोजाना शामिल कर लें तो आपको पेट फूलने की समस्या आसानी से दूर हो सकती हैं।

मुंह से बदबू को करें गायब

ब्रश ठीक से ना करने या कुछ अटपटा खाने की वजह से हमारे मुंह में बदबू आने लगती है। कभी-कभी तो यह बदबू इतनी ज्यादा बढ़ जाती है, कि किसी के सामने बोलने में भी शर्म आती है। ऐसे में यदि आप काली इलायची का सेवन करें, तो इसमें मौंजूद जीवाणुरोधी गुण आपके दांतों के संक्रमण, मसूड़ों के संक्रमण और मुंह की बदबू से राहत दिलाने में मदद कर सकता हैं।

एसिडिटी की समस्या को करें दूर

आजकल के नई जनरेशन के लोग तला-भुना खाना बेहद पसंद करते हैं। तला-भुना खाना खाने की वजह से अक्सर एसिडिटी की समस्या लोगों में बनी रहती हैं। ऐसे में यदि आप काली इलायची को अपने डाइट में शामिल कर लें, तो आपकी एसिडिटी की समस्या आसानी से दूर हो सकती है।

Leave a comment