
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड को रोमांचक जीत मिली। पांच मैचों की ये टेस्ट सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज का पहला मैच जीता था, जबकि लॉर्ड्स टेस्ट ड्रॉ हो गया था। इंग्लैंड की टीम ने बेन स्टोक्स की नाबाद शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में एक विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। पहली पारी में 67 रन पर ऑल आउट होने के बाद भी इंग्लैंड की टीम ने 359 रन का लक्ष्य हासिल कर इतिहास रच दिया।
इंग्लैंड के इस उपकप्तान बेन स्टोक्स ने कहा, 'जब 11वें नंबर का बल्लेबाज क्रीज पर आया तो हमें 70 (73) रन की दरकार थी। मैं जानता था कि इस प्रकार के खेल में अब मेरे लिए क्या बचा था।' स्टोक्स ने जैक लीच से बस साथ मांगा और बाकी का सारा काम उन्होंने अपने जिम्मे ले लिया। जैक लीच ने धैर्य बनाए रखा और जब भी वह क्रीज पर आते तो आराम से गेंद को रक्षात्मक अंदाज में खेलकर स्टोक्स और इंग्लैंड को राहत देते रहे।

Leave a comment