
Elon Musk Wealth Increases: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जैसे ही ट्रंप ने जीता, वैसे एलन मस्क के भी बल्ले-बल्ले हो गए हैं। बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के लिए खूब प्रचार किया था। जिसका इनाम अब उन्हें मिल रहा है। पहले तो डोनाल्ड ट्रंप ने उनको DOGE के सह प्रमुख पद के लिए नामित किया। अब खुद एलन मस्क ने 400का आंकड़ा पार कर लिया है।
दरअसल, एलन मस्क की संपत्ति को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट की अनुासार, एलन मस्क 400बिलियन डॉलर से अधिक की संपत्ति तक पहुंचने वाले इतिहास के पहले व्यक्ति बन गए हैं। एलन मस्क को यह उपलब्धि हाल ही में हुए इनसाइडर शेयर ब्रिकी और अमेरिकी चुनाव के नतीजों के बाद हासिल हुई है।
ट्रंप के चुनाव जीतते ही मस्क की वापसी
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार , एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के आंतरिक शेयर बिक्री से एलन मस्क की कुल संपत्ति में करीब 50बिलियन डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है, जिससे मस्क की कुल संपत्ति 439.2बिलियन डॉलर के आंकड़े को छू गई है। बता दें कि, 2022के अंत में स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क की कुल संपत्ति में 200बिलियन डॉलर से अधिक की कमी देखी गई थी। हालांकि, पिछले महीने डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के नए राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने के बाद उनके समर्थक एलन मस्क ने काफी मुनाफा कमाया है।
ट्रंप कैबिनेट में मस्क को भी जगह
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट की मानें तो अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के पहले से ही टेस्ला इंक के शेयरों में लगभग 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बाजारों को यह अनुमान है कि डोनाल्ड ट्रंप स्वचालित कारों के रोलआउट को सुव्यवस्थित करेंगे और टेस्ला के प्रतिद्वंद्वियों की मदद करने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कर क्रेडिट को खत्म कर देंगे। वहीं, नवगठित सरकारी डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के सह-प्रमुख के रूप में नामित होने के बाद एलन मस्क नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
Leave a comment