
नई दिल्ली: सुनील छेत्री के बाद भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने भी संन्यास को लेकर बड़ा खुलासा किया है। रिटायरमेंट को लेकर विराट कोहली ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले एक लंबा ब्रेक लेंगे। इस बयान के बाद पूरे क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है। इस समय विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा हैं।
टी20 विश्व कप का आगाज 2 जून से होने वाला है। टीम इंडिया में विराट कोहली अहम भूमिका निभाने वाले हैं। साथ ही भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी हद तक कोहली पर निर्भर करता है। कोहली के इस फैसले ने क्रिकेट फैंस में खलबली मचा दी है। बता दें कि बेंगलुरू में आयोजित आरसीबी के रॉयल गाला डिनर में विराट कोहली से उनके रिटायरमेंट पर सवाल पूछा गया था। जिस पर कोहली ने कहा, 'यह काफी सिंपल है, मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी होने के नाते हमारे करियर की एक एंड डेट (End Date) होती है, मैं यह सोचकर अपना करियर समाप्त नहीं करना चाहता कि 'ओह, अब आगे उस विशेष दिन क्या होगा?'।
मैं हमेशा एक सतत गति से नहीं चल पाऊंगा- विराट कोहली
विराट कोहली ने कहा कि मैं हमेशा एक सतत गति से नहीं चल पाऊंगा। इसलिए मैं अपने पीछे कोई अधूरा काम छोड़कर नहीं जाऊंगा, ना ही कोई पछतावा करना चाहता हूं।
Leave a comment