भारत के वो खूबसूरत गांव, जो नहीं है किसी स्वर्ग से कम

भारत के वो खूबसूरत गांव, जो नहीं है किसी स्वर्ग से कम

नई दिल्ली:खेतों की हरियाली, देसी खान-पान और संस्कृति गांव के अलावा कहीं ओर देखने को नहीं मिलती है। हालांकि भारत के ज्यादातर गांवों में इन चीजों को देखा जा सकता है लेकिन देश में कुछ ऐसे गांव है जिनका दुनिया में खुबसूरत के नाम से जाना जाता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ भारत के गांव के बारे में बताएंगे जिसकी खुबसूरती के बारे में जानकार उन गांवों में भ्रमण करने को मन ललचा जाएंगा।

सबसे पहले बाद करते है पूवर की जो भारत के सबसे खूबसूरत गांवों में सबसे पहले नंबर पर गिनती की जाती है। बता दें कि पूवर गांव केरल के तिरुवनंतपुरम के दक्षिणी सिरे पर स्थित है। ये गांव सुंदर समुद्र तट पर मौजूद है। शायद यही कारण है कि पर्यटकों को यहां गांव सबसे ज्यादा खुबसूरत है। पूवर गांव में कई चीजों का अनुभव कर सकते हैं, जैसे बीच पर आराम कर सकते हैं, नौका विहार का आनंद ले सकते हैं या अजिमाला शिव मंदिर जा सकते हैं। पूवर जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी के बीच का होता है।

इसके बाद बात करते है स्मित की। जो मेघालय की राजधानी शिलांग से लगभग 11 किमी दूरी पर स्थित है। यह देश के सबसे सुंदर गाँवों में से एक है जिसे अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। पहाड़ों पर बसे इस छोटे से गांव को एशिया के सबसे साफ और खूबसूरत गाँव का खिताब भी मिल चुका है। यह गाँव शहर की चकाचौंध और प्रदूषण से बिलकुल दूर है। यहाँ आकर पर्यटकों को सुकून मिलता है।

वहीं बात करते है खोनोमा की। जो नागालैंड की राजधानी कोहिमा से लगभग 20 किमी की दूरी पर स्थित है।  खोनोमा गांव को एशिया का सबसे पहला हरा-भरा गांव माना जाता है। इस गांव को 'ग्रीन विलेज' के नाम से भी जाना जाता है। इस गांव के चारों तरफ से सुंदर पहाड़ियों का नजारा देखने को मिलता है। वहीं इस गांव की एक खास बात है कि यहाँ कोई भी व्यक्ति पेड़ नहीं काटता और ना ही शिकार करता है। इस गाँव में करीब 100 प्रजातियों के वन्य प्रणी और जीव-जन्तु पाए जाते हैं। यहां की हरियाली और सुंदर पहाड़ आपका मन मोह लेंगे।

इसके अलावा उत्तराखंड के खूबसूरत पहाड़ों की गोद में बसा कल्प गांव को भारत के खुबसूरत गांवों में से एक माना जाता है। यह गांव समुद्री तल की 7500 किलोमीटर की ऊंचाई पर मौजूद है। यह गाँव अपनी सुंदरता के कारण देशभर में मशहूर है। बता दें कि हर साल भारी संख्या में लोग यहाँ घूमने आते हैं। इस गाँव के लोग काफी मिलनसार हैं और पर्यटकों की अच्छी खातिरदारी करते हैं जिसकी वजह से पर्यटकों के बीच यह गाँव काफी लोकप्रिय है। यहाँ आकर पर्यटक फॉरेस्ट ट्रेकिंग, पहाड़ी नदियां, झरने, स्थानीय स्वर्ण मंदिर और विलेज वॉक जैसी तमाम प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते हैं।

Leave a comment