
नई दिल्ली: कोरोना के कहर से पूरी दुनिया घुटनों के बल आ गई है.कोरोना के चलते पूरी दुनिया में क्रिकेट सीरीज रद्द हो गई है. भारत में IPL भी नहीं हुआ है. जिससे आगे के क्रिकेट को लेकर BCCI ने कहा कि अभी आगे के बारे में कहना जल्दबाजी होगा. हालांकि, ऑस्टेलिया दौरा की संभावना ज्यादा है. बता दें कि यह दौरा साल के अंत में होगा. इस समय हर दौरा खेलना संभव नहीं है. टीम इंडिया अक्टूबर के महीने में दौरे पर जाएगी.
वहीं, कोषाध्यक्ष अरूण धूमल का कहना है कि खिलाड़ियों को क्वारंटीन भी रहना होगा. यह हर दौरे पर संभव नहीं होगा. धूमल का कहना है कि ‘उस समय क्या स्थिति होगी, आप उस पर कुछ अंदाजा नहीं लगा सकते. फिलहाल के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे की संभावना हैक्योंकि, किसी ने उसे रद्द नहीं किया है. टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी यही स्थिति है. हम वर्ल्ड कप के लिए क्वारंनटीन प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे.
खिलाडियों के लिए क्वारनटीन की प्रक्रिया एक बार ही होगी. बाद में यह प्रक्रिया नहीं अपनाई जाएगी. धूमल ने कहा कि ‘अगर हर दौरे से पहले पृथकवास जरूरी हुआ तो मैचों का आयोजन करना काफी मुश्किल होगा.’ धूमल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी-20 विश्व कप का आयोजन लॉजिस्टिक तौर पर ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगा. हम हर तरह की स्थिति के लिए तैयार हो रहे है. हमें कोरोना वारस को भी ध्यान में रखना होगा. इतना ही नहीं देश से बढ़कर कुछ नहीं होता. साथ ही सरकार के आदेशों का भी पालन करना होगा.
Leave a comment