सौरव गांगुली के पत्नी को हुआ हड्डी तोड़ बुखार! जानें क्या है इसके लक्षण

सौरव गांगुली के पत्नी को हुआ हड्डी तोड़ बुखार! जानें क्या है इसके लक्षण

नई दिल्ली: बुखार होने के पीछे कई वजह होती है। बुखार एक सिस्टम है जो यह बताता है कि बॉडी में सब कुछ ठीक नहीं है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली भी बुखार की चपेट में आ गई है। वह कोलकाता के अस्पताल में एडमिट है। डॉक्टरों ने उन्हें चिकनगुनिया होने की पुष्टि की है। लेकिन क्या आप जानते है कि चिकनगुनिया क्या है?और इसे हड्डी तोड़ बुखार क्यों कहा जाता है।

मादा एडीज के काटने से होता है चिकनगुनिया

यह वायरस मादा एडीज मच्छर के शरीर में होता है। जैसे ही मच्छर किसी व्यक्ति को काटता है, तुरंत ही वायरस उसकी बॉडी में प्रवेश कर जाता है। इस वायरस से ऐसे ही लक्षण दिखते हैं. जैसे अमूमन डेंगू के होते हैं, लेकिन विशेष बात यह है कि इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है। ना कोई दवा है, और ना कोई वैक्सीन डेवलप की गई है।

हड्डी तोड़ देता है यह बुखार

फीवर को हड्डी तोड़ बुखार के नाम से भी जाना जाता है। जिन लोगों को चिकनगुनिया होता है उनमें से ज्यादातर तो पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं। कुछ लोगों को ज्वाइंट पेन महीनों या सालों तक रहता है. ऐसा लगता है जैसे हड्डी टूट रही हैं इसके अलावा कई बार मरीज को आंखें और हार्ट संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। जिन्हें पहले से ही हाइपरटेंशन यानी हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत है, उन लोगों को अधिक अलर्ट रहने की जरूरत है. डेंगू को भी हड्डी तोड़ बुखार कहा जाता है।

ये हैं symptoms

यदि इसके लक्षणों की बात की जाए तो पेशेंट को बहुत तेजी से बुखार चढ़ता है। डॉक्टरों के मुताबिक फीवर 105 डिग्री फारेनहाइट तक पहुंच जाता है। पूरी बॉडी के जॉइंट में पेन, मसल्स पेन, सिरदर्द, उल्टी, थकान और बॉडी पर लाल रैशेज़ हो सकते है। इन्फेक्टेड मच्छर के काटने के 5 से 7 दिन बाद symptoms उभर सकते है।

Leave a comment