BCCI ने सालाना कॉन्ट्रेक्ट का किया ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली A+ में जगह

BCCI ने सालाना कॉन्ट्रेक्ट का किया ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली A+ में जगह

बीसीसीआई के द्वारा सालाना कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान कर दिया गया है। जहां एक तरफ ये कॉन्ट्रेक्ट केवल 2022-2023 सीजन के लिए है। वहीं दूसरी तरफ इस कॉन्ट्रेक्ट में 26 खइलाड़ीयों को 4 कैटेगरी में बांटा गया है। इसके साथ ही A+कैटेगरी के खिलाड़ियों को 7 करोड़ रूपये, A कैटेगरी के 5 करोड़, B ग्रेड वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़ और Cग्रेड वाली कैटेगरी के खिलाड़ियों को 1 करोड़ रूपय मिलते है। 

बता दें कि 26 में से 5 खिलाड़ियों का प्रमोशन हुआ है। जबकि 2 का डिमोशन हुआ. बीसीसीआई ने 6 खिलाड़ियों को इस सीजन के कॉन्ट्रेक्ट में शामिल भी किया, जबकि 7 को बाहर कर दिया है। वहीं A+ कैटेगरी में पहली बार 3 की जगह 4 खिलाड़ी है। जिनमें विराट कोहली,रोहित शर्मा और जसप्रित बुमराह शामिल है। इस बार बोर्ड की सबसे बड़ी ग्रेड में रवींद्र जडेजा की भी एंट्री हो गई है, जिन्होंने पिछले महीने ही चोट से वापसी की थी। वहीं बीसीसीआई के नए कॉन्ट्रेक्ट की सबसे बड़ी बात बुमराह का A+ में बरकरार रहना है।

दरअसल चोट की वजह से बुमराह सितंबर 2022 से ही टीम से बाहर है और उनकी वापसी भी अभी मुश्किल ही लग रही है। इसके बावजूद उन्हें A+ ग्रेड में बरकरार रखा गया है।वहीं इस कॉन्ट्रेक्ट में केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर का डिमोशन हो गया है। खराब फॉर्म के चलते केएल राहुल ग्रेड ए से बी में पहुंच गए. जबकि ठाकुर बी से सी में फिसल गए हैं। बीसीसीआई के इस कॉन्ट्रेक्ट में 5 खिलाड़ियों का प्रमोशन हुआ है. जडेजा के अलावा प्रशोमन के साथ ही हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल ग्रेड ए में, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ग्रेड बी में पहुंच गए हैं। पंड्या सी से सीधे ए में पहुंचे हैं।

Leave a comment