
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत अगले साल फिर से क्रिकेट के मैदान में उतरेंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। जी हां अब वो जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी (BCCI) ने श्रीसंत के बैन की अवधि कम कर दी गई है। बोर्ड ने अब उन पर सात वर्ष का बैन लगाया है जो 13 सितंबर 2020 को खत्म हो जाएगा। यानी अगले एक वर्ष के बाद एक बार फिर से एस श्रीसंत गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं।
बीसीसीआई के लोकपाल डीके जैन ने ये आदेश दिया की उनके बैन की अवधि अगले वर्ष सितंबर में खत्म हो जाएगा। बीसीसीआई ने श्रीसंत पर 2013 में बैन लगाया था। बता दे कि उनके अलावा आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग करने वाले अन्य दो क्रिकेटर राजस्थान रायल्स के अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण पर भी प्रतिबंध लगाया गया था।

Leave a comment