Uttar Pradesh: इस जगह पर अपना ही घर तोड़ने पर मजबूर है लोग, जानें क्या है वजह

Uttar Pradesh: इस जगह पर अपना ही घर तोड़ने पर मजबूर है लोग, जानें क्या है वजह

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सूर्य नदी में अपना रौद्र रूप पकड़ लिया है नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है ऐसे में किनारे पर तेजधार की वजह से कटाव भी तेज हो गया है। स्थिति ऐसे बन चुकी है कि ये नदी कभी भी अपने सीमाएं तोड़ कर लोगो के घरों तक पहुँच सकती है। इन हालातों को देखते हुए नदी के किनारे पर बसे लोग अपना ही घर छोड़ने पर मजबूर हो गए। कुछ घरों को तोड़कर ईंट सुरक्षित करने की कोशिश में जुटे हैं।

बता दें कि स्थानीय लोगों के मुताबिक सरयू नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी होने के साथ नदी की धारा भी बदल रही है। इसके चलते किनारे पर बसे गांव कटान की जद में आ गए है। इस कटान की वजह से सबकुछ बर्बाद होने के डर से लोग खुद अपने ही हाथों अपना आशियाना तोड़ रहे है। वहीं किनारों पर बसे काफी लोग पहले ही अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण ले चुके है। गांव वालों का कहना है कि नदी में बाढ़ आने की वजह से बड़ी समस्या पशुओं के लिए चारा की हो गई है।

अब तक 30 घर को नदी में निगला

दूसरी ओर हालात को देखते हुए डीएम बाराबंकी ने राजस्व विभाग की टीम को अलर्ट कर दिया है। इसके अलावा फ्लड पीएसी को भी किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैनात किया गया है। जानकारी के मुताबिक, रामनगर तहसील क्षेत्र के हेतमापुर गांव के बबुरी में तेजी से कटान हो रहा है। बाढ़ और कटान कहर बरपा रही है। कटान के चलते ही बबुरी गांव के 30 घर पहले ही नदी की धारा में समा चुके है। जबकि 47 अन्य घरों पर अभी संकट मंडरा रहा है। इनमें गांव के अनिल कुमार, सुमित मिश्रा, सुनीता, रामनरेश, ब्रिजेश, राजकुमार, विजय कुमार, उमाशंकर, पवन कुमार, रामू, मुकेश और राजू के पक्के मकान भी शामिल हैं।

Leave a comment