Bangladesh Crisis: हालात खराब होने के बाद भारत में घुसने की तैयारी में बांग्लादेशी हिंदू, BSF ने 11 नागरिकों को किया गिरफ्तार

Bangladesh Crisis: हालात खराब होने के बाद भारत में घुसने की तैयारी में बांग्लादेशी हिंदू, BSF ने 11 नागरिकों को किया गिरफ्तार

Bangladeshi Hindu:  बांग्लादेश हिंसा की आग में जल रहा है। और उस आग में शेख हसीना समर्थक और हिंदू जल रहे हैं। बांग्लादेश के 11 राज्यों में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। इस दौरान सैंकड़ों मंदिरों को आग के हवाले कर दिया गया है। साथ ही सैंकड़ों हिंदुओं की भी हत्या कर दी गई है। हालांकि, अंतरिम सरकार ने इस हिंसा पर चिंता जताई है और इसे तुरंत रोकने को कहा है। इस बीच हिंसा से पीड़ित हजारों की संख्या में हिंदुओं का समूह भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर डटा हुआ है। वो सभी अपनी जान बचाने के लिए भारत आना चाह रहे हैं लेकिन बीएसएफ उन्हें भारत में आने नहीं दे रही है। इस दौरान कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

बीएसएफ लोगों को घुसपैठ करने से रोकने में लगी

बांग्लादेश में आई राजनीतिक अस्थिरता के बीच हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। अपनी जान बचा कर हजारों हिंदू भारत की ओर आ रहे हैं। हालांकि, ये आशंका पहले से ही जताई जा चुकी थी। इस कारण बॉर्डर पर घुसपैठ रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा की गई है।बीएसएफ के एक प्रवक्ता के अनुसार, बीएसएफ को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में भारत-बांग्लादेश सीमा पर लगभग 1,000 बांग्लादेशी नागरिकों के सीमा पर आने की बात पता चली, जो भारत में शरण लेने के इरादे से सीमा पर आ रहे थे। उन्होंने बताया कि इन लोगों का पता चलने पर, बीएसएफ ने तुरंत इन बांग्लादेशी नागरिकों को वापस लेने के लिए बीजीबी से संपर्क किया। इसके बाद दोनों एजेंसियों की तरफ से यह सुनिश्चित किया गया कि सीमा पर शांतिपूर्ण तरीके से स्थिति नियंत्रित की जाए। बीएसएफ अवैध रुप से घुसपैठ रोकने के लिए सख्ती से पेश आ रही है। साथ ही बांग्लादेश की सेना के साथ मिलकर लोगों को वापस भेजा जा रहा है।  

11 बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार

बीएसएफ बांग्लादेश से घुसपैठ होने के कारण चौकन्ना नजर आ रही है। पिछले 24 घंटों में कुल 11 नागरिकों को पकड़ा गया है। इसमें 2-2 को त्रिपुरा बॉर्डर से और 7 लोग मेघालय से पकड़े गए हैं। सभी  गिरफ्तार लोगों को पूछताछ के लिए भेज दिया गया है। गौरतलब है कि10 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए और आगामी 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर, एडीजी, बीएसएफ, पूर्वी कमान की अध्यक्षता में सभी सीमांतों के महानिरीक्षकों के साथ एक ऑपरेशनल कॉन्फ्रेंस मुख्यालय एसपीएल डीजी बीएसएफ, कोलकाता में आयोजित की गई।

Leave a comment