
Bangladesh Crisis : बीते कुछ दिनों से लगातार बांग्लादेश में जगह-जगह से हिंसा की खबर सामने आ रही है। लोगों के विरोध से निकल रही चिंगारी के कारण पूरा देश जल रहा है। इसके साथ ही शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग की 20 नेताओं के शव बरामद किए गए हैं।
बता दें कि पंचगढ़, दिनाजपुर, बोगुरा, रंगपुर,शेरपुर, किशोरगंज,सिराजगंज,मुगरा,नरैल, पश्चिम जशोर, पटुआखली, दक्षिण-पश्चिम खुलना, मध्य नरसिंगड़ी, सतखीरा, तंगैल, फेनी चटगांव,उत्तर-पश्चिम लक्खीपुर और हबीगंज जैसी जगहों पर भीड़ का आतंक जारी है। वो यहां रहने वाले हिंदुओं पर न सिर्फ हमले कर रहे हैं, बल्कि उनकी संपत्तियों को भी लूट कर ले जा रहे हैं।
मंदिरों में हो रही तोड़फोड़
गौरतलब है कि हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की जा रही है। खुलना डिविजन स्थिति मेहेरपुर में ISKCON मंदिर में तोड़फोड़ की खबरें सामने आई हैं। साथ ही वहां के एककाली मंदिर को भी तोड़फोड़ के बाद आगे के हवाले कर दिया गया। करीब 4 हिंदू मंदिरोंको निशाना बनाया गया है। इस्कॉन के प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंद दासके ट्वीट के मुताबिक, 'मेहेरपुर में हमारा एक इस्कॉन केंद्र जला दिया गया, जिसमें भगवान जगन्नाथ, बलदेव और सुभद्रा देवी की मूर्तियां शामिल हैं। वहां रहने वाले तीन भक्त किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे।'
शेख हसीना के बाद इन मंत्रियों ने भी छोड़ा देश
जानकारी के अनुसार, शेख हसीना के बाद उनकी सरकार में शिक्षा मंत्री रहे मोहिबुल हसन चौधरी और सहकारिता मंत्री मोहम्मद ताजुल इस्लाम देश से बाहर चले गए हैं। वहीं, पूर्व वित्त मंत्री अबुल हसन महमूद अली, खेल मंत्री नजमुल हसन पापोन और ढाका साउथ सिटी कॉरपोरेशन के मेयर शेख फजले नूर तपोश भी देश छोड़कर चले गए हैं।
Leave a comment