हसीना के बाद अब यूनुस की बारी, बांग्लादेशी छात्र समूह कर रहा बड़ा कदम उठाने की तैयारी

हसीना के बाद अब यूनुस की बारी, बांग्लादेशी छात्र समूह कर रहा बड़ा कदम उठाने की तैयारी

Bangladesh News: बांग्लादेश में जिस छात्र समूह ने शेख हसीना को सत्ता से उखाड़ फेंका और फिर मोहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली सरकार की पैरवी की थी। अब वहीं छात्र समूह देश में एक नई राजनैतिक पार्टी लॉन्च करने जा रहे हैं। लेकिन इस नई राजनैतिक पार्टी में मोहम्मद यूनुस की कोई भूमिका होगी या नहीं, इस पर अभी कोई चर्चा नहीं हो रही है। 

छात्र समूह करेंगे नई राजनैतिक पार्टी लॉन्च

शेख हसीना के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व स्टूडेंट अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन ने किया था। इस समूह का प्रमुख नेता नाहिद इस्लाम था। जो अब मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार में शामिल हैं। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि नाहिद इस्लाम छात्र समूह की नई राजनैतिक पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं। लेकिन अभी तक इस मुद्दे पर किसी भी तरह की टिप्पणी सामने नहीं आई है।

वहीं, बांग्लादेश में कई लोगों का मानना है कि एक छात्र नेतृत्व वाली राजनीतिक पार्टी ही देश की तस्वीर को फिर से आकार दे सकती है। लोगों का कहना है कि अगर छात्र समूह द्वारा राजनीतिक पार्टी बनाई जाती है तो इससे देश की गति को एक नया अबसर मिलेगा

बांग्लादेश में चुनाव की मांग

गौरतलब है कि अगस्त 2024 को शेख हसीना के जाने के बाद देश में मोहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली अंतरिम सरकार बनी। अंतरिम सरकार बनने पर लोगों से कहा गया था कि स्थिति सामान्य होने पर जल्द ही देश में चुनाव कराए जाएंगे। लेकिन अभी तक चुनाव को लेकर विवाद बना हुआ है। इस पूरे मामले में यूनुस का कहना है कि साल 2025 के आखिर में देश में चुनाव हो सकते है।

Leave a comment