
Bangladesh News: बांग्लादेश में जिस छात्र समूह ने शेख हसीना को सत्ता से उखाड़ फेंका। फिर मोहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली सरकार की पैरवी की थी। अब उसी छात्र समूह के नेता और देश के सूचना सलाहकार नाहिद इस्लाम ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आज दोपहर अपना इस्तीफा मोहम्मद यूनुस को सौंप दिया है। अब ऐसी चर्चा हो रही है कि अब नाहिद छात्र समूह की नई राजनैतिक पार्टी का हिस्सा बनेंगे।
ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट की मानें तो नाहिद इस्लाम मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार के कामकाजों से खुश नहीं थे। इसलिए उन्होंने सरकार के कैबिनेट पद से इस्तीफा देने का फैसला किया। बता दें, नाहिद इस्लाम के पास सूचना-प्रसारण, डाक, दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय था।
नाहिद इस्लाम के नेतृत्व में आंदोलन
गौरतलब है कि बांग्लादेश में साल 2024 में नाहिद इस्लाम के नेतृत्व में युवाओं ने सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ छात्र आंदोलन की शुरुआत की। यह आंदोलन देखते-देखते राष्ट्रीय विद्रोह में बदल गया। जिसकी वजह से तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना सत्ता छोड़कर भारत में शरण लेने के लिए मजबूर हो गई।
नाहिद इस्लाम के नेतृत्व में ही देश में मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार बनी। लेकिन कुछ नाराजगियों के चलते उन्होंने यूनुस की सरकार को छोड़ने का फैसला किया। अब ऐसा कहा जा रहा है कि नाहिद इस्लाम छात्र समूह की नई राजनैतिक पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं। लेकिन अभी तक इस मुद्दे पर किसी भी तरह की टिप्पणी सामने नहीं आई है।
बांग्लादेश में चुनाव की मांग
गौरतलब है कि अगस्त 2024 को शेख हसीना के जाने के बाद देश में मोहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली अंतरिम सरकार बनी। अंतरिम सरकार बनने पर लोगों से कहा गया था कि स्थिति सामान्य होने पर जल्द ही देश में चुनाव कराए जाएंगे। लेकिन अभी तक चुनाव को लेकर विवाद बना हुआ है। इस पूरे मामले में यूनुस का कहना है कि साल 2025 के आखिर में देश में चुनाव हो सकते है।
Leave a comment