
Adani Power: बांग्लादेश सरकार ने गौतम अडाणी की बिजली कंपनी अडाणी पावर से बिजली की मात्रा में कटौती करते हुए आधा कर दिया है। बांग्लादेश सरकार ने ये फैसला सर्दियों के चलते मांग में कमी और बकाया पेमेंट के भुगतान में देरी के कारण लिया है।
बता दें, अमेरिका में अडानी पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया था। जिसके बाद गौतम अडानी और उनकी कंपनी ने US में लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताकर खारिज किया है। इसी बीच, बांग्लादेश सरकार ने अडानी ग्रुप के साथ डील की समीक्षा करने की बात कही थी और अब ये बड़ा फैसला लिया है। इससे पहले 31 अक्टूबर को कंपनी ने ड्यू पेमेंट में देरी के चलते देश को बिजली सप्लाई आधी कर दी थी।
बांग्लादेश सरकार का फैसला
रॉयटर्स की रिपोर्ट की मानें तो बांग्लादेश ने गौतम अडानी की पावर कंपनी से खरीदी जाने वाली बिजली आधी करने का फैसला किया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बांग्लादेश सरकार ने सर्दी के मौसम में इलेक्ट्रिसिटी डिमांड घटने के कारण ये फैसला लिया है। इसके अलावा पहले से भारी-भरकम बकाया पेमेंट में होने वाली देरी के चलते भी ये फैसला लिया गया है।
इस रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर में अडाणी पावर का एक प्लांट केवल 41.82% कैपेसिटी पर ही चला, जो इस साल का सबसे कम है। इसके साथ एक दूसरा प्लांट 1 नवंबर से बंद है। BPDB से जुड़े लोगों ने बाताया कि पिछले साल सर्दियों में BPDB ने अडानी से लगभग 1,000 मेगावाट बिजली हर महीने खरीदा था।
साल 2017 में साइन किया कॉन्ट्रैक्ट
अडानी पावर ने बांग्लादेश के साथ साल 2017 में बिजली सप्लाई के लिए 25 साल का कॉन्ट्रैक्ट किया था। कंपनी यह बिजली सप्लाई झारखंड में स्थित 2 बिलियन डॉलर के पावर प्लांट से करती है। जिसके दो यूनिट्स हैं और हरेक की कैपेसिटी 800 मेगावॉट की है।
अडानी पावर ने उठाया था ये कदम
इस समय बांग्लादेश विदेशी मुद्रा की भारी कमी से जूझ रहा है। इसलिए बकाया चुकाने में भी नाकाम साबित हो रहा है। बता दें, बांग्लादेश के ऊपर गौतम अडानी की कंपनी अडानी पावर का बड़ा बकाया है। इसे ही चुकाने में लगातार देरी हो रही है। इसलिए बीते 31 अक्टूबर को Adani Power ने ड्यू पेमेंट में देरी के चलते बांग्लादेश को सप्लाई की जाने वाली बिजली आधी कर दी थी।
Leave a comment