
Bangladesh News: बांग्लादेश में कुछ दिनों से भड़की हिंसा के कारण कई लोगों की जान चली गई है। इसके अलावा वहां पर लोगों ने कई मंदिरों को भी तबाह कर दिया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में बिगड़ते हालत पर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि हमें सनातन को बचाने के लिए एकजुट होकर लड़ना होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो समाज इतिहास के गलतियों से सबक नहीं सीखाता है, उसके भविष्य पर ग्रहण लगता है।
सीएम योगी ने अयोध्या दौरे पर अपने एक बयान में बांग्लादेश का नाम लिए बिना कहा “हिंदुओं को खोजकर मारा जा रहा है। हमें इतिहास से सीख लेना होगा। एक होकर संकल्प के साथ काम करना होगा। आज अयोध्या वासी को पूरे देश में सम्मान मिल रहा है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि सम्मान मिले इसके लिए सम्मान सुरक्षित करना होगा। सनातन धर्म पर आने वाले संकट के लिए फिर से एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता है”।
भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
गौरतलब है कि बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शन ओं के बीच भारत ने अपने नागरिको के लिए एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के ताजा हमलों को देखते हुए भारतीय नागरिको को अगले आदेश तक बांग्लादेश की यात्रा ना करने की सलाह दी है। भारत की विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में मौजूदा अपने नागरिको के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया हैं।
विदेश मंत्रालय का बयान
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “ वर्तमान घटनाक्रम के देखते हुए भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक बांग्लादेश यात्रा न करने की सख्त सलाह दी जाती है। वर्तमान में बांग्लादेश में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने, अपनी गतिविधियों को सीमित रखने और ढाका मे भारतीय उच्चायोग के आपातकालीन फोन नंबरों के जरिए संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है।”
Leave a comment