1971 के बाद पहली बार पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच शुरु हुआ सीधा कारोबार, जानें भारत पर कितना पड़ेगा असर?

1971 के बाद पहली बार पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच शुरु हुआ सीधा कारोबार, जानें भारत पर कितना पड़ेगा असर?

Pakistan-Bangladesh Trade: पाकिस्तान और बांग्लादेश को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। 1971के विभाजन के बाद पहली बार पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सीधा व्यापार शुरू हुआ है। इस व्यापार के तहत पाकिस्तान का एक जहाज पहली बार सरकारी माल लेकर कासिम बंदरगाह से बांग्लादेश के लिए रवाना हुआ। दरअसल, फरवरी 2025की शुरुआत में दोनों देशों के बीच एक समझौता हुआ। इस समझौता के तहत बांग्लादेश ने ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ पाकिस्तान (TCP) के माध्यम से 50हजार टन पाकिस्तानी चावल खरीदने का फैसला लिया है।

दो चरणों में भेजा जाएगा चावल

1971के विभाजन के बाद पहली बार पाकिस्तान का जहाज चावल की खेप लेकर बांग्लादेश के बंदरगाह पर उतरेगा। यह चावल दो चरणों में भेजा जाएगा। पहले चरण में अभी 25,000टन चावल भेजे जाएंगे। जबकि दूसरे चरण में भी 25,000टन चावल भेजे जाएंगे। ये खेप मार्च की शुरुआत में भेजी जाएगी।  

गौरतलब है कि इस समय बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की सरकार है। उनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही बांग्लादेश और पाकिस्तान की नजदीकियां बढी है। दोनों ही देश व्यापारिक सहयोग के साथ सैन्य सहयोग भी बढ़ाने में जुटे हैं। हाल ही में व्यापारिक सहयोग बढ़ाने के लिए दोनों देशों ने मिलकर एक कदम उठाया है, जिससे आर्थिक संबंध मजबूत होंगे। 

बांग्लादेश-पाकिस्तान के व्यापार संबंध का भारत पर असर

बांग्लादेश-पाकिस्तान के व्यापार और बढ़ते संबंधों का असर भारत और बांग्लादेश के व्यापार संबंधों पर भी पड़ेगा। क्योंकि बांग्लादेश भारत से बड़ी मात्रा में खाद्य पदार्थों का आयात करता रहा है। लेकिन इन संबंधों के बढ़ने से भारत के लिए ये एक नई चुनौती बन सकती हैं। इसके अलावा भारत के निर्यात पर भी असर पड़ सकता है।  

इसके साथ पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच व्यापारिक संबंध मजबूत होने से भारत के सुरक्षा पर भी असर पड़ेगा। दोनों देशों के सैन्य और राजनैतिक संबंध किस दिशा में आगे बढ़ेंगे, यह भारत के लिए अहम होने वाला है।

Leave a comment