
UP Encounter: उत्तर प्रदेश के बागपत में रविवार रात यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक कार्रवाई के दौरान कुख्यात अपराधी संदीप लोहार को ढेर कर दिया। आरोपी हरियाणा के रोहतक जिले के भैणी महाराजगंज का निवासी था। संदीप पर कई आरोप थे, जैसे हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों की हत्या और डकैती। वह लूटपाट करने वाले कुख्यात गैंग का सरगना भी था, जिस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
कैसा था एनकाउंटर के दौरान का मंज़र
कुख्यात अपराधी संदीप लोहार के खिलाफ कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में एक बड़ा मामला दर्ज था, जिसमें उसने 4 करोड़ रुपये की निकेल प्लेट से लदे ट्रक को लूट लिया था। STF के ADG अमिताभ यश ने बताया कि बागपत में मवीकलां के पास पुलिस और एसटीएफ की टीम ने उसे घेर लिया। जब संदीप ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू की, तो जवाबी कार्रवाई में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
अब तक चार से ज्यादा ट्रक चालकों की हत्या के केस दर्ज
कुख्यात अपराधी संदीप लोहार को संदीप पहलवान के नाम से भी जाना जाता था। जिसका मुखय अपराध था कि वो सुनसान हाईवे पर ट्रक चालकों की हत्या कर कीमती माल समेत ट्रक लूट लेता था। पुलिस ने सूचना दी है कि समदीप के खिलाफ अब तक 4 से ज्यादा ट्रक चालकों की हत्या के मामले दर्ज है। साथ ही उसपर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, और महाराष्ट्र में भी संदीप के खिलाफ हत्या, लूट, और डकैती की 16 से ज्यादा FIR दर्ज हो चुकी हैं।
एक लाख का ईनामी बदमाश था संदीप
संदीप लोहार कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में 15 मई 2025 को हुई 4 करोड़ रुपये की निकेल प्लेट लूट के मामले में मुख्य आरोपी था। कानपुर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। बागपत के एसपी सूरज कुमार राय के अनुसार, संदीप का गैंग हाईवे पर सक्रिय था और ट्रक ड्राइवरों के लिए खतरा बना हुआ था।
Leave a comment