
अमेरिकी सेना ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के आका अबु बकर-अल बगदादी को मार दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को इस बात की पुष्टी की है।
ट्रंप ने बताया कि बग़दादी अमेरिका की स्पेशल फोर्स के ऑपरेशन में मारा गया। बग़दादी अपने 3 बच्चों के साथ मारा गया। बग़दादी एक बंद मुंह की सुरंग में छिपा हुआ था। जब वो पूरी तरह से घिर गया और बचने का कोई रास्ता नहीं बचा तो उसने अपने आप को ही बम से उड़ा लिया। बग़दादी ने इराक़ और सीरिया में आतंक का राज स्थापित किया था। बग़दादी इस्लाम के कट्टरपंथ नाम पर दुनिया के 5 महाद्वीपों में बड़े हमले कराने का जिम्मेदार भी था।
डोनाल्ड ट्रंप ने बगदादी और उसके सपोर्ट्स को लूजर बताया। ट्रंप ने कहा, "बगदादी एक बीमार और बुरा आदमी था लेकिन अब वो नहीं है। वह हिंसक था और हिंसा में ही मारा गया।" डोनाल्ड ट्रंप ने रूस, तुर्की, सीरिया, इराक और सीरियाई कुर्दों के सपोर्ट के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया। इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने अपने देश की इंटेलिजेंस और सेना को भी धन्यवाद दिया।

Leave a comment