
रोशनी का त्योहार दिवाली खत्म हो गया। लोगों ने खुशी-खुशी इस दिन को मनाया, लेकिन दिवाली के अगले दिन यानी आज की सुबह सामान्य दिनों से कुछ अलग है। हवा में कुछ तीखापन है, आसमान में धुआं-धुआं सा है और सड़कें तो पटाखों के कूड़े से भरी हुई हैं।
दिल्ली में केजरीवाल सरकार की कोशिशों के बावजूद दिवाली के अगले दिन की सुबह फिर जहरीली हो गई है। दिल्ली में दिवाली के अगले दिन आज सुबह प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। दिल्ली से सटे दूसरे शहरों में प्रदूषण खतरना स्तर तक पहुंच गया है।
राजधानी दिल्ली हो, लखनऊ हो या फिर कोई और शहर, हर जगह का ऐसा ही हाल है। भले ही हर जगह प्रदूषण की वजह से कम पटाखे जलाने की बात हो रही हो, स्वच्छता अभियान को लेकर माहौल बनाया जा रहा हो लेकिन इसका कोई असर नहीं दिख रहा है।
कल 8 बजे के बाद दिल्ली में फिर पटाखों की धूम दिखी, सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना की गई। और अब आज सुबह दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पीएम 10 और पीएम 2.5 लेवल 950 तक पहुंच गया।

Leave a comment