Baba Ramdev On Coronil : कोरोनिल पर बोले बाबा रामदेव, कहा- न शाह से की बात, न किया पीएमो को फोन

Baba Ramdev On Coronil : कोरोनिल पर बोले बाबा रामदेव, कहा- न शाह से की बात, न किया पीएमो को फोन

नई दिल्ली :कोरोना ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा के रखा है. वहीं भारत में भी कोरोना का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. भारत इस महामारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. कोरोना की वैक्सीन बनाने में पूरी दुनिया के डॉक्टर्स जुटे हुए है. इसी बीच बाबा रामदेव ने कोरोना के इलाज के लिए कोरोनिल बनाई जो कि अब विवाद का केंद्र बन गई है.

आपको बता दें कि, जबसे बाबा रामदेव द्वारा कोरोनिल दवाई बनाई गई है तभी से वो विवादका का केंद्र बन गई है. बाबा रामदेव ने कोरोनिल को लेकर उठाए जा रहे तमाम सवालों का जवाब दिया है. बाबा रामदेव ने कहा है कि, कोरोनिल पर विवाद सिर्फ शब्दों का मायाजाल है. इसके साथ ही बाबा रामदेव ने विवाद पर सरकार के साथ तालमेल के सवाल पर कहा कि मैंने कोई पीएमओ में बात नहीं की है, मैंने गृह मंत्री अमित शाह से बात नहीं की है और न ही मैंने किसी बड़े मंत्री से बात की है.

बाबा रामदेव ने कहा कि, आयुष मंत्रालय ने कोरोनिल को कोरोना मैनेजमेंट की दिशा में अच्छा प्रयास बताया है. मंत्रालय के रुक पर बाबा रामदेव ने कहा, कोरोना मैनेजमेंट की जगह कोरोना पेशेंट ठीक हुए, ये भी बोल सकते हैं, लेकिन क्योर शब्द में दिक्कत थी, अब मैं क्योर शब्द नहीं बोल रहा हूं, लेकिन ये दवा पूरे देश में मिलेगी.

Leave a comment