
नई दिल्ली : बारिश को प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है. वहीं बारिश हर प्रेम कहानी का एक अहम हिस्सा होती है. वहीं अगर कोई बारिश के मौसम में प्रेम कहनी का आनंद नही लेता तो ये बात कभी किसी मुंमबईकर से पुछिए और वो आपके बताएंगेया तो अपने प्यार का अनुभव करना चाहते हैं या आसमान छूते हैं. इसी के साथ बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर एकता कपूर ने मुंबई के मानसून में आसमान के नीचे खिलने वाली प्रेम की इस भावना दर्शाने के लिए बारिश-2 शरमन जोशी और आशा नेगी को मुख्य भूमिका में लिया है.
आपको बता दें कि, इसका पहला सीजन बारिश भी काफी रोमांटिक दिखया गया था. वहीं अब इसका दूसरा सीजन बारिश-2 मूसलाधार बारिश की तरह, जो कभी-कभी शहर में बाढ़ लाती है. आशा नेगी और शरमन जोशी पहली बार एक साथ रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों ने जिस तरह अपनी सादगी से इश्क को स्क्रीन पर पिरोने की कोशिश कि है, वो आपके दिल मे बस जाएगी.ये कहानी दो लोगों की नहीं बल्कि सच्ची मोहब्बतें की है जिसने प्यार के मायने को खोखला नहीं होने दिया. एकता कपूर एक बार फिर से उम्र के उस पड़ाव पर प्यार दिखाने की कवायद कर रही हैं, जहाँ पर जिम्मेदारी का बोझ है.
वहीं दूसरे सीजन में कहानी में थोड़ा ट्विस्ट दिखाया गया है. इसमें गौरवी अपने पति की सुरक्षा के लिए हवालात में महीनों बिताने के बाद, गौरवी को जेल से बाहर आते दिखाया है. वहीं इसके बाद दोनों अपने रिश्ते को तरीके से शुरू करते है. शरमान जोशी और आशा नेगी ने इस वेब सीरीज से अपना डिजिटल डेब्यू किया है.
Leave a comment