Baaghi 3 Movie Review: दमदार एक्शन संग कॉमेडी और रोमांस का भरपूर तड़का है टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की बागी 3, पढ़ें रिव्यू

Baaghi 3 Movie Review: दमदार एक्शन संग कॉमेडी और रोमांस का भरपूर तड़का है टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की बागी 3, पढ़ें रिव्यू

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 ने आज शुक्रवार 6 मार्च 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक दे दिया है. फिल्म बागी 3 को लेकर सिनेमाघरों में अच्ची खासी भीड़ देखने को मिल रही है. एक्शन और थ्रिलर से भरपूर टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. बागी 3 को दर्शकों के अलावा फिल्म समीक्षकों की ओर से भी शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिल रहे हैं. अगर आप भी फिल्म देखने जाने का मन बना रहे हैं तो पहले यहां पढ़ लें बागी 3 मूवी रिव्यू (Baaghi 3 Movie Review in Hindi)…

फिल्म – बागी 3

बागी 3 स्टार कास्ट – टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख, अंकिता लोखंडे, जमील खोरी

फिल्म टाइम – एक्शन

फिल्म डायरेक्टर – अहमद खानमूवी

फिल्म अवधि – 2 घंटा 23 मिनट

बागी 3 मूवी रिव्यु (Baaghi 3 Film Review)

अहमद खानमूवी के डायरेक्शन में बनी बागी 3 एक एक्शन और थ्रिलर संग एंटरटेनमेंट का भरपूर तड़का है. फिल्म में टाइगर और उनकी फैमिली आगरा में रहती है. फिल्म में टाइगर श्रॉफ रॉनी का किरदार निभा रहे हैं, वहीं रितेश देशमुख उनके बड़े भाई विक्रम की भूमिका में नजर आ रहे हैं. बागी 3 में श्रद्धा कपूर रॉनी की बेहद हॉट और ग्लैमरस गर्लफ्रेंड के रोल में लोगों का दिल जीत लेंगी. बागी 3 के फर्स्ट हाफ में कहानी थोड़ी स्लो नजर आ रही है. हालांकि इंटरवल से पहले दर्शकों को कॉमेडी और रोमांस संग थोड़ा एक्शन भी देखने को मिलेगा. फिल्म में टाइगर यानि रॉनी अपनी भाई विक्रम को लेकर काफी प्रॉटेक्टिव रहते हैं, यही वजह है कि उन पर जब भी कोई मुसीबत आती है तो टाइगर हर वक्त सामने आकर उन्हें मुसीबत से बाहर निकाल देते हैं. फर्स्ट हाफ की कहानी में आपको हंसी के फुव्वारों संग श्रद्धा और टाइगर का रोमांस देखने को मिलेगा. लेकिन कहानी में उस वक्त नया मोड़ आता है जब सीरिया में जैश ए लश्कर का संगठन रॉनी के भाई विक्रम को किडनैप कर लेता है.

वहीं लैपटॉप पर बात करते हुए विक्रम को जैश ए लश्कर के लोग रॉनी के सामने खूब पीटते हैं तो उसका खून खौल उठता है. इसके बाद आता है कहानी बड़ा ट्विस्ट. इसके बाद फिल्म के सेकेंड हॉफ की कहानी आपको काफी फास्ट दिखेगी, जिसमें एक्शन, धमाका और खूब मारधाड़ दर्शकों को देखने को मिलेगा. रॉनी (टाइगर श्रॉफ) अपने भाई विक्रम (रितेश देशमुख) को बचाने के लिए अकेले सीरिया में पहुंचकर विक्रम का तलाश में जुट जाता हैं. इतना ही नहीं रॉनी अपने भाई के खातिर अकेले ही जैश ए लश्कर के लोगों से भीड़ जाता है. कुल मिलाकर टागइर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 दर्शकों के लिए फुल पैसा वसूल है, जिसमें आपको टाइगर श्रॉफ के दमदार एक्शन, संग रोमांस, कॉमेडी और एंटरटेनमेंट का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा. बागी 3 का भरपूर लुफ्त उठाने के लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना होगा....

Leave a comment