
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म बागी 3 कल 6 मार्च को रिलीज होने जा रही है. फिल्म बागी 3 में टाइगर और श्रद्धा के अलावा रितेश देशमुख भी लीड रोल में मौजूद हैं. बागी 3 को लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं. बागी 3 की एडवांस बुकिंग भी काफी तेजी से चल रही हैं जिसे लोगों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला हैं इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की केमिस्ट्री एक बार फिर दर्शकों को देखने को मिलेगी. अहमद खान के निर्देशन में बनी बागी 3 साल 2016 में आई फिल्म बागी की तीसरी फ्रेंचाइजी फिल्म है.
इससे पहले इन दोनों की जोड़ी फिल्म बागी में धमाल मचा चुकी हैं हांलाकि बागी 2 में श्रृद्धा कपूर की जगह दिशा पटानी टाइगर श्रॉफ के अपोजिट नजर आई थी. हांलाकि रिपोर्ट्स के अनुसार बागी 3 का ओपनिंग कलेक्शन उतना बड़ा नही होगा जितना की बागी 2 का था. बागी 2 ने अपने ओपनिंग डे पर 25 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं ट्रेड पंडित का अनुमान हैं कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 बॉक्स ऑफिस पर 22-25 करोड़ की ओपनिंग कर सकती हैं.
बता दें कि साल 2020 बॉलीवुड के लिए कुछ खास नही रहा है. साल के शुरुआत में आई अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर फिल्म तान्हाजी द अनसंग वॉरियर को छोड़ दें तो इसके अलावा और कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई है. इस साल आई दीपिका पादुकोण की छपाक, जवानी जानेमन, भूत, मलंग, पंगा, लव आज कल 2 के अलावा कई ऐसे बड़े बजट की फिल्में हैं जो बॉक्स ऑफिस पर औंदे मुंह गिरी हैं
वहीं टाइगर की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी बागी 3 एक बिग बजट की फिल्म है. फिल्म बागी 3 का टोटल बजट 70 करोड़ के आस–पास बताया जा रहा है. फिल्म समीक्षकों के अनुसार बागी 3 का लाइफटाइम कलेक्शन 250 करोड़ के नजदीक पहुंच सकता है, यानि उनके अनुसार टाइगर श्रॉफ की एक ओर फिल्म 200 करोड़ की क्लब में शामिल हो सकती है.
Leave a comment