
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख की फिल्म बागी 3 छप्पड़फाड़ कमाई कर रही है.बागी 3 फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रखा हैं. तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक बॉलीवुड एक्टर टाइगर बागी 3 फिल्म रोजाना धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए कलेक्शन पर धमाल मचा रही हैं. ओवरसीज में भी एक्टर टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3'फिल्म ने एक हफ्ते में 21.63 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं, बागी 3फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस को देखते हुए कलेक्शन में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि 'बागी 3' ने बीते दिन 5 करोड़ रुपये की कमाई की होगी. 'बागी 3' फिल्म ने आठ दिनों में ने 95.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
बागी 3 फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन में धमाकेदार प्रदर्शन को देखते हुए अब यह अंदाजा लगा सकते हैं कि जल्द ही बागी 3 फिल्म 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लेगी तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख की फिल्म बागी 3 ने पहले दिन 17.50 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 16.03 रुपये, तीसरे दिन 20.30 करोड़ रुपये, चौथे दिन 9.06 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 14.05 रुपये, छठे दिन 8.04 करोड़ रुपये और सातवें दिन 5.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गुजरात में भी सबसे धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. गुजरात में भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कलेक्शन के मामले को देखा जाए तो बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 ने तान्हाजी और दबंग 3 जैसी फिल्मों को भी पीछे पछाड़ दिया है.
Leave a comment