
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख की फिल्म बागी 3 छप्पड़फाड़ कमाई कर रही है. इतना ही नहीं फिल्म बागी 3 का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 50 करोड़ रुपए से ऊपऱ रहा है. अहमद खान के निर्देशन में बनी फिल्म बागी 3 रिलीज के तीसऱे ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ की क्लब में शामिल हो चुकी है. फिल्म ने ररिवार को शानदार कमाई की है. अऩुमान लगाया जा रहा है कि बागी 3 रिलीज के चौथे दिन सोमवार को भी अच्छी कमाई कर सकती है.
अंग्रेजी वेबसाइट बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबित बागी 3 ने तीसरे दिन रविवार को 19 से 20 करोड़ रुपए की कमाई कर धमाल मचा दिया है. जबकि इससे पहले फिल्म के दूसरे दिन शनिवार का कलेक्शन 16.03 करोड़ रुपए की कमाई कर दिखाई थी. वहीं टाइगर के एक्शन से भरपूर बागी 3 का ओपनिंग डे कलेक्शन 17.50 करोड़ रुपए रहा था. इसी के साथ फिल्म बागी 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 52 से 53 करोड़ करोड़ रुपए तक जुटा लिए है. बागी 3 फर्स्ट वीकेंड में ही 50 करोड़ की क्लब में शामिल हो गई है.
फिल्म ट्रे पंडितों के उम्मीदों पर एकदम खरा उतर रही है. समीक्षको ने बागी 3 का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन 50 करोड़ रुपए से ऊपर होने का अनुमान लगाया था. हालांकि सोमवार को फिल्म बागी 3 की कमाई में खासा असर देखने को मिल सकता है. दरअसल, सोमवार को देशभर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. लेकिन होली के मौके पर लोग घर से निकलना थोड़ा एवॉइड करते हैं, जिसका असर फिल्म पर देखने को मिल सकता है.
बता दें कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 का बजट 100 करोड़ रुपए के करीब बताया जा रहा है. इसके अलावा देशभर में बागी 3 को 4400 स्क्रीन्स मिले हैं, वहीं फिल्म को 1100 वर्ल्डवाइल्ड स्क्रीन्स दिए गए हैं. अऩुमान लगाया जा रहा है कि बागी 3 की लाइफटाइम कमाई 200 करोड़ पार पहुंच सकती है.
Leave a comment