Baaghi 3 Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3' ने दूसरे दिन की जबरदस्त कमाई, इतना रहा कलेक्शन

Baaghi 3 Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3' ने दूसरे दिन की जबरदस्त कमाई, इतना रहा कलेक्शन

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ, रितेश देशमुख और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बागी 3' रिलीज हो गई है. ‘बागी 3’शुक्रवार को रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर छा गई हैं. इतना ही नहीं रिलीज के तुरंत बाद यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर ' को भी मात दे चुकी है.

'बागी 3' फिल्म ने पहले दिन धांसू ओपनिंग से अपना खाता खोला. पहले दिन ही टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई की. वही 'बागी 3' का बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी जलवा कायम रहा. दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई जबरदस्त रही है. बागी 3 फिल्म को लेकर फैन्स को भी काफी बेसब्री से इंतजार था और यही फैन्स की एक्साइटमेंट बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिला.

बॉक्स ऑफिस के अनुसार 'बागी 3'  फिल्म के कलेक्शन के आंकड़े बता रहे हैं. फिल्म ने जहां पहले दिन 17.50 करोड़ से अपना खाता खोला वहीं दूसरे दिन 'बागी 3' ने 15.5 से 16 करोड़ रुपये की तक की कमाई की. अब दोनों दिन की कमाई को देखें तो टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की 'बागी 3' फिल्म ने दो दिनों में 33 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं अब ट्रेड पंडितों का कहना है कि फिल्म पहले वीकेंड में 50 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी. क्योंकि फिल्म फेस्टिव मूड में रिलीज हुई है जिसका फायदा इसे भरपूर मिलने वाला है.

वहीं ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश के अनुसार यह फिल्म इस साल 2020 की सबसे ज्यादा बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म बन चुकी है. फिल्म 'बागी 3' ने पहले दिन 17.50 करोड़ रुपए कमाए हैं. वहीं 'तानाजी' 15.10 करोड़, 'लव आज कल' ने 12.40 करोड़, 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ने 10.26 करोड़ और 'शुभ मंगल सावधान' ने 9.55 करोड़ की ओपनिंग हासिल की है.

Leave a comment