Ayushmann Khurrana Tahira Kashyap Love Story: आयुष्मान खुराना ने ताहिरा कश्यप से 19 साल पहले किस तरह किया था प्यार का इजहार, दिलचस्प पोस्ट किया शेयर

Ayushmann Khurrana Tahira Kashyap Love Story: आयुष्मान खुराना ने ताहिरा कश्यप से 19 साल पहले किस तरह किया था प्यार का इजहार, दिलचस्प पोस्ट किया शेयर

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर आयु्ष्मान खुराना इन दिनों इंडस्ट्री में छाए हुए हैं. बधाई हो, ड्रीम गर्ल, अंधाधुन, बरेली की बर्फी और शुभ मंगल ज्यादा सावधान जैसी बैक टू बैक हिट फिल्म देने के बाद से आयुष्मान खुराना मेकर्स और डायरेक्टर्स की पहली पंसद भी बन गए हैं. फिल्मों के अलावा अलावा आयुष्मान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. इस बीच आयुष्मान ने पत्नी ताहिरा की फोटो शेयर कर उनसे अपने प्यार के इजहार की कहानी बयां की है.

आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम पर पत्नी ताहिरा कश्यप की तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है. ताहिरा की इन खूबसूरत तस्वीरों के साथ आयुष्मान ने यह भी बताया कि उन्होंने किस तरह 19 साल पहले अपने प्यार का इजहार किया था. अपनी लव स्टोरी और पोस्ट को लेकर आयुष्मान खुराना सुर्खियों में छा गए हैं. बाला एक्टर ने फोटो शेयर कर कैप्शन में अपने बीते दिनों को याद करते हुए लिखा कि - 2001 में जब उनके बोर्ड के एग्जाम्स चल रहे थे तब उन्होंने ताहिरा से अपने प्यार का इजहार किया था.

उन्होंने आगे लिखा कि हम अपने बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहें थे उसी समय मैने रात 1.48 मिनट पर ताहिरा को फोन पर उससे अपने प्यार का इजहार किया. एक्टर ने यह भी बताया कि उस वक्त स्टीरियो पर ब्रायन एडम्स का गाना चल रहा था और मैं पूरी तरह से गाने में खो गया था. आयुष्मान खुराना ने पोस्ट में आगे ताहिरा की टांग खींचते हुए लिखा कि इस बेवकूफ के साथ 19 साल हो चुके हैं. इस पोस्ट के साथ ही एक्टर ने दिल वाला इमोजी भी शेयर किया है.

बता दें, आयुष्मान खुराना और ताहिरा ने 2008 में शादी की थी. आयुष्मान और ताहिरा की जोड़ी बॉलीवुड के स्वीट कपल की लिस्ट में शामिल है. जब ताहिरा ब्रेस्ट कैंसर हुआ था, उस वक्थ आयुष्मान अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद भी उनका खास ख्याल रखते थे. वहीं आयुष्मान के इस खूबसूरत पोस्ट के शेयर होने के कुछ देर बाद ही बॉलीवुड सेलेब्स कृति सेनन, आयुष्मान के भाई अपारशक्ति खुराना, अथिया शेट्टी, नुपुर सक्सेना, दिव्या खोसला कुमार और कई अन्य ने उनकी पोस्ट पर लाइक व कमेंट भी किए.

 

Leave a comment