Ayushman Khurrana Casting Couch Story : आयुष्मान खुराना ने खोले अपने राज़, बताया कास्टिंग काउच से जुड़ा ये किस्सा

Ayushman Khurrana Casting Couch Story : आयुष्मान खुराना ने खोले अपने राज़, बताया कास्टिंग काउच से जुड़ा ये किस्सा

नई दिल्ली :  आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के एक बहुत ही अमेज़िंग एक्टर है. वहीं आयुष्मान बॉलीवुड में आज जिस मुकाम पर है उसे पाना इतना आसान नही है. उनके अब तक के करियर की मैहनत साफ झलकती है.  आयुष्मान खुराना एक एक्टर ही नही बल्कि एक बहुत गजब के सिंगर भी है. इसी बीच आयुष्मान ने अब यह खुलासा किया है कि,  वह भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके है.  उन्होंने कहा, कि एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें मुख्य भूमिका के लिए एक यौन प्रस्ताव दिया.

आपको बता दें कि, बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके है. उन्होनें खुद यह बात एक इंटरव्यू के दौरान बताई, उन्होंने कहा, कि एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें लीड रोल के लिए यौन प्रस्ताव दिया. आयुष्मान ने कहा, उन्होनें मुझे अपना टूल दिखाने के लिए कहा. उन्होनें कहा कि वो मूमेंट मेरे लिए काफी शौकिंग था,  बॉलीवुड में कास्टिंग काउच का शिकार होते हुए सिर्फ महिलाओं को ही देखा है. लेकिन सच ये है कि,  पुरूषों को भी ऐसी स्थितियों का सामना करना पड़ा है, और यह एक दुखद वास्तविकता है.

वहीं आयुष्मान ने यह भी बताया कि,  उनके लिए यहां तक का सफर काफी लंबा रहा है. जहां उन्होंने उम्मीद नहीं खोई है. "शुरू में, वहाँ ऑडिशन हुआ करते थे, जहाँ वे आपका एकल परीक्षण होनी थी.  फिर अचानक, वहां संख्या बढ़ने लगी और एक ही कमरे में 50 लोग होंगे. जब मैंने विरोध किया, तो उन्होंने मुझे छोड़ने के लिए कहा. इसलिए मुझे अस्वीकार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा, मैं अब असफलता से निपटने के लिए सुसज्जित हूं .क्योंकि असफलताओं को मैंने अपने करियर की शुरुआत में देखा था.

Leave a comment