
नई दिल्ली : कोरोना की इस जानलेवा महामारी के चलते पुरे हिंदुस्तान पर लॉकडाउन लगाया गया है जिसके चलते सब कुछ बंद है. या तक कि बिना काम के किसी को घर से बाहर निकलने की भी इजाज़त नही हैं. इसी बीच एक्टर आयुष्मान खुराना जो कि सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर ही नहीं बल्कि एक लाजवाब सिंगर भी है.वहीं आयुष्मान ने अपनी कलम से गजब की कविता लिखी है जो कि लोगों की इस समय की तकलीफ को भी दिखा रही है और आशा की किरण भी जगा रही है.
आपकों बता दें कि, कमाल के एक्टर, सिंगर और कवि आयुष्मान खुराना ने एक बहुत ही जबरदस्त कविता लिखी है जिसका नाम है, ‘हमको तो सिर्फ घर पर रहना है' . जी हां, आयुष्मान ने यह कविता कोरोना के चलते लिखी है जो कि लोगों की तकलीफों को भी दर्शा रही है और उनमें एक आशा की किरण भी जगा रही है. आयुष्मान की यह कविता इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. वहीं फैंस के अलावा ऋतिक रोशन और कृति सेनन जैसे कलाकारों को भी आयुष्मान की यह कविता काफी पसंद आई है.
जहां ऋतिक ने इमोजी की जरिए अपनी खुशी जाहिर की है तो वहीं कृति ने इस कविता को बेस्ट बताया है. आयुष्मान की इस कविता ने कही न कही लोगों को ही जिम्मेदार ठहराया है. उन्होनें इसे इंसान के कर्मों से जोड़ दिया है. साथ ही इसके अलावा आयुष्मान ने सुरक्षाकर्मियों की तारीफ भी की है और इस मुश्किल घड़ी में उनके काम को सलाम किया है. आयुष्मान ने कविता के जरिए ये भी बताया है कि आम इंसान इन लोगों की इज्जत नहीं करता है.
Leave a comment