
Bangladesh Airbase Attack: बांग्लादेश में कुछ अज्ञात लोगों ने कॉक्स बाजार में एयरफोर्स स्टेशन पर हमला किया हैं। इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई। इसके बाद बांग्लादेश एयरफोर्स ने जवाबी कार्रवाई की। जिसमें एक हमलावर की मौत की पुष्टि की गई हैं।
बांग्लादेश में एयरफोर्स स्टेशन पर हमला
इस हमले की जानकारी देते हुए बांग्लादेश की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) बताती है कि आज सोमवार 24फरवरी को कुछ लोगों ने अचानक कॉक्स बाजार में बने बांग्लादेश एयर फोर्स (BAF) के अड्डे पर हमला कर दिया। इस हमले की पुष्टि करते हुए कॉक्स बाजार के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद सलाहुद्दीन ने बताया कि इस हमले में एक शख्स मारा गया है। जबकि कई अन्य लोग घायल हुए हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने आगे कहा कि इस हमले की जांच की जाएगी और जरूरी एक्शन लिए जाएगे। उन्होंने बताया कि मरने वाले शख्स की पहचान शहीहाब कबीर के रूप में हुई हैं। उसे गोली लगी थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन शख्स को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
Leave a comment