Atrangi Re Movie Shooting Starts: अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान की फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग शुरू, इस दिन होगी रिलीज

Atrangi Re Movie Shooting Starts:  अक्षय कुमार,  धनुष और सारा अली खान की फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग शुरू, इस दिन होगी रिलीज

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान की फिल्म अतरंगी रे पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में छाई हुई है. हाल ही में फिल्म निर्देशक आनंद एल राय ने अक्षय कुमार, धनुश और सारा संग अपनी नई अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे का ऐलान किया है. इस बीच खबर आ रही है कि फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग शुरू हो गई है. इतना ही नहीं इसके साथ ही अक्षय कुमार की फिल्म अतरंगी रे की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है.

फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म अतरंगी रे के मुहूर्त की फोटो शेयर की है. इसके साथ ही उऩ्होंने जानकारी देते हुए लिखा है कि आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग आज से शुरू हो गई है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि अतरंगी रे फिल्म अगले साल वैलेंटाइन डे 2021के मौके पर रिलीज होगी.

 

#AkshayKumar, #Dhanush and #SaraAliKhan... Aanand L Rai's new film #AtrangiRe Filming begins today... Will release on #ValentineDay2021... Music by AR Rahman... Written by Himanshu Sharma... Presented by TSeries, Colour Yellow Productions and Cape Of Good Films. pic.twitter.com/gC3JzWgrdn

— taran adarsh (@taran_adarsh) March 5, 2020

अक्षय कुमार और धनुष स्टारर फिल्म अतरंगी रे की कहानी हिमांशु शर्मा ने लिखी है. जबकि फिल्म के प्रोडक्शन का काम टी सीरिज, कलर येलो प्रोडक्शन संग केप ऑफ गुड फिल्म्स ने संभाला है. आनंद एल राय ने इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म जीरो का निर्देशन किया था. हालांकि शाहरुख की फिल्म जीरो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी और बॉक्स ऑफिस पर औंदे मुंह जा गिरी थी. जीरो के बाद अब आनंद एल राय अतरंगी के का निर्देशन करने जा रहे हैं.

अक्षय कुमार की बात करें तो एक्टर के पास एक के बाद एक कई फिल्में लाइन में लगी हुई हैं. सूर्यवंशी, लक्ष्मी बम, बच्चन पांडे, पृथ्वीराज, बेल बॉटम ये अक्षय की उन फिल्मों के नाम है रिलीज का इंतजार कर रही हैं. हाल ही में रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म सूर्यवंशी का धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है, वहीं फिल्म इस महीनें 24 मार्च के पर्दे पर दस्तक देने जा रही है. वहीं सारा अली खान भी बॉलीवुड को बैक टू बैक फिल्में दे रही हैं. हाल ही में उनकी फिल्म लव आजकल 2 रिलीज हुई है. इसके बाद उनकी फिल्म कुली नंबर 1 भी ऱिलीज के लिए तैयार है. इसके साथ ही वो अक्षय कुमार संग अतरंगी रे में भी नजर आने वाली हैं.

Leave a comment