Atishi To Be Delhi CM: आतिशी 21 सितंबर को संभालेंगी सीएम पद की कमान , उपराज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए भेजा न्योता

Atishi To Be Delhi CM: आतिशी 21 सितंबर को संभालेंगी सीएम पद की कमान , उपराज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए भेजा न्योता

LG Calls AAP to Form Government: आतिशी मार्लेना 21सितंबर को दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। उपराज्यपाल विके सक्सेना ने आम आदम पार्टी को सरकार बनाने के लिए न्योता भेजा है। आतिशी के साथ कई मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। इस दौरान अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया , संजय सिंह वहां मौजूद रहेंगे। आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी।  

इससे पहले आतिशी ने मंगलवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। इसके बाद एलजी वीके सक्सेना ने आतिशी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। माना जा रहा है कि केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे नेताओं को फिर से मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। इसके अलावा दो नए विधायकों को भी कैबिनेट में शामिल किया जाएगा। इनमें से एक दलित समुदाय से होगा।

ये सभी नेता मंत्री पद के दावेदार                                                                     

आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने मंत्री पद को लेकर जानकारी दी है। कहा गया है कि जो पहले मंत्री फिर से उन्हें मंत्री बनाया जा सकता है। गोपाल राय, कैलाश गहलोत और सौरभ भारद्वाज का फिर से मंत्री बनना तय है। इसको लेकर अभी तक आधिकारीक ऐलान नहीं हुआ है। बता दें कि दिल्ली में मुख्यमंत्री मिलाकर सात मंत्री बनाए जा सकते हैं।               

अरविंद केजरीवाल ने दिया था इस्तीफा                 

गौरतलब है कि 17 सितंबर को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इस इस्तीफे से पहले मुख्यमंत्री आवास पर आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें आतिशी मार्लेना का नाम केजरीवाल की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किया गया था। इसके बाद सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री पद के लिए विधायकों ने आतिशी के नाम पर मुहर लगाई। ऐसा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि आवास छोड़ना केजरीवाल के लिए सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है।   

Leave a comment