PM Modi in Assam: असम में पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, कहा- गरीबों के लिए 3 करोड़ नए घर बनाएंगे

PM Modi in Assam: असम में पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, कहा- गरीबों के लिए 3 करोड़ नए घर बनाएंगे

PM Modi in Assam: असम के नलबाड़ी में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन की फ्लैश लाइट जला कर लोगों से रामलला के सूर्य तिलक से जुड़ने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी आपके बीच एक उम्मीद लेकर आया था। 2019 में मोदी एक विश्वास लेकर आया और 2024 में जब मोदी असम की धरती पर आया है तब मोदी गारंटी लेकर आया है। मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी।"

पीएम मोदी ने कहा कि 4 जून को नतीजा क्या होने जा रहा है, ये साफ दिखाई दे रहा है।इसलिए लोग कहते हैं - 4 जून, 400 पार!फिर एक बार मोदी सरकार।उन्होंने कहा कि BJP वो पार्टी है, जो सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर चलती है। NDA सरकार की योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं होता, उनका लाभ हर किसी को मिलता है। अब NDA ने ठाना है कि देश के हर नागरिक तक पहुंचकर, जिस सुविधा का वो पात्र है, वो सुविधा उसे दी जाएगी।

गरीबों के लिए 3 करोड़ नए घर बनाएंगे- पीएम मोदी

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरे देश में मोदी की गारंटी चल रही है।नार्थ ईस्ट तो खुद ही मोदी की गारंटी का गवाह है।जिस नार्थ ईस्ट को कांग्रेस ने सिर्फ समस्याएं दी थी, उस नार्थ ईस्ट को BJP ने सम्भावनाओं का स्रोत बना दिया है। हम सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलते हैं।एनडीए ने देश के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचने और उन्हें वे सुविधाएं प्रदान करने का संकल्प लिया है जिनके वे हकदार हैं।हम देश के गरीबों के लिए 3 करोड़ नए घर बनाएंगे, बिना किसी भेदभाव के उन्हें घर देंगे।

Leave a comment