मध्य प्रदेश में आसाराम बापू ने किया जमानत शर्तों का उल्लंघन, हाईकोर्ट से मिली है राहत

मध्य प्रदेश में आसाराम बापू ने किया जमानत शर्तों का उल्लंघन, हाईकोर्ट से मिली है राहत

Aasharam Bapu Violates Supreme Court Condition:कथावाचक आसाराम बापू इन दिनों जमानत पर बाहर चल रहे हैं। वह रेप के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट कर रहे हैं। उन्हें राजस्थान हाईकोर्ट से जमानत मिली है। स्वास्थय ठीक नहीं होने के कारण उन्हें जमानत दी गई है। अब खबर आ रही है कि उन्होंने हाईकोर्ट के द्वरा दी गई शर्तों का उल्लंघन किया है।

बता दें कि, आसाराम बापू मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित अपने आश्रम पहुंचे हुए थे। इसके बाद जैसे ही आसाराम के आने की सूचना उनके भक्तों को मिला, तो एक हजार से ज्यादा समर्थक आश्रम आ गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों को लेकर ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये इंदौर में प्रवचन कार्यक्रम के दौरान का है।

31 मार्च तक मिली है जमानत 

आसाराम के समर्थकों की इंट्री से पहले से उनके सेवादार ने लोगों के मोबाइल और स्मार्ट वॉच जमा करवाने लगे थे। स्पष्ट कर दें आसाराम बापू को 31 मार्च तक जमानत मिली है। अब बताया जा रहा है कि आसाराम बापू ने प्रवचन कर हाईकोर्ट की शर्तों का उल्लंघन किया है। बता दें कि कोर्ट ने उन्हें प्रवचन करने या लोगों से मुलाकात करने पर रोक लगाई थी लेकिन, आसाराम प्रवचन के साथ-साथ लोगों से मुलाकात भी कर रहे हैं। हालांकि उनके सेवादार ने इससे इनकार किया है। सेवादार भगवानलाल दुबे ने कहा कि वह सिर्फ सेवादार और ट्रस्ट के लोगों से मिल रहे हैं।

क्या आरोप है आसाराम बापू पर?  

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 7 जनवरी को गुजरात के गांधीनगर के आश्रम में महिला अनुयायी से रेप के मामले में आसाराम को 31 मार्च तक जमानत दी है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने उसे अपने अनुयायियों से मिलने की सख्त मनाही की थी। इसके बाद, 14 जनवरी को राजस्थान हाईकोर्ट ने जोधपुर रेप केस में भी आसाराम को 31 मार्च तक अंतरिम जमानत दी थी थी। इस दौरान उन्हें देश के किसी भी आश्रम में रहने और इलाज कराने की अनुमति दी गई है, चाहे वह हॉस्पिटल में हो या आश्रम में।   

Leave a comment