'Operation Mahadev' में सेना की बड़ी कामयाबी, पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सुलेमान ढेर; जानें क्यों चुना गया मिशन का यह नाम

'Operation Mahadev' में सेना की बड़ी कामयाबी,  पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड  सुलेमान ढेर; जानें क्यों चुना गया मिशन का यह नाम

Operation Mahadev: जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के बीच भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत श्रीनगर के दाचीगाम जंगल में लश्कर-ए-ताइबा के तीन आतंकियों को मार गिराया। सैन्य सूत्रों के मुताबिक, मारे गए आतंकियों में पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सुलेमान उर्फ आसिफ, जिबरान और हमजा अफगानी शामिल हैं। जिबरान 2023 के सोनमर्ग सुरंग हमले में शामिल था। मुठभेड़ स्थल से अमेरिकी एम4 कार्बाइन, दो एके-47 राइफलें और गोला-बारूद बरामद हुए। 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए हमले में आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या की थी। कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक वीके बिरदी ने कहा कि शवों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

सैटेलाइट फोन से मिला सुराग

ऑपरेशन महादेव की सफलता के पीछे एक कम्युनिकेशन डिवाइस की भूमिका अहम रही, जिसे पहलगाम हमले में आतंकियों ने इस्तेमाल किया था। सेना को दो हफ्ते पहले इस डिवाइस के दाचीगाम क्षेत्र में सक्रिय होने का संकेत मिला। 24 राष्ट्रीय राइफल्स और 4 पैरा स्पेशल फोर्सेज ने रविवार रात लिदवास में आतंकी गतिविधि की सूचना पर ऑपरेशन तेज किया। सोमवार सुबह 11:30 बजे शुरू हुई मुठभेड़ में तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया। चिनार कोर ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की कि लिदवास में भीषण गोलीबारी के बाद ऑपरेशन जारी है। स्थानीय पुलिस को शव सौंपे गए हैं।

महादेव चोटी से प्रेरित ऑपरेशन

इस अभियान का नाम श्रीनगर की जबरवान रेंज में स्थित महादेव चोटी से लिया गया, जो सामरिक और धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण है। चोटी जबरवान का प्रमुख शिखर है, इसे खासा पवित्र माना जाता है। लिदवास एवं मुलनार, यहां से दोनों दिखाई देते हैं। अभियान को इसलिए ऑपरेशन महादेव नाम दिया गया था। बता दें, दाचीगाम का यह क्षेत्र पहले भी आतंकी गतिविधियों का गढ़ रहा है, जहां 2024 में लश्कर का आतंकी जुनैद भट मारा गया था। पहलगाम हमले में शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने सेना की बहादुरी की सराहना की और कहा कि उन्हें भरोसा था कि सेना आतंकियों को मार गिराएगी। यह ऑपरेशन घाटी में आतंकी नेटवर्क को कमजोर करने और शांति स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a comment