जम्मू कश्मीर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, दो आतंकी किए ढेर, एनकाउंटर जारी

जम्मू कश्मीर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, दो आतंकी किए ढेर, एनकाउंटर जारी

Encounter In J&K: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षाबलों को बुधवार को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। आतंकवादियों की तलाश के लिए सेना के विशेष बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। सूत्रों ने बताया कि फिलहाल ऑपरेशन जारी है।

चुनाव में हिंसा की है कोशिश

खुफिया जानकारी के मुताबिक, आतंकियों की कोशिश जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में हिंसा फैलाना है। इस संबंध में बीते दिनों ही हिंसा की छिटपुट घटानाएं भी देखने को मिली थीं। एक अधिकारी ने बताया, स्थानीय पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने बसंतगढ़ के खंडरा टॉप में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।

'सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू की'

अधिकारी ने बताया, 'सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम छिपे हुए आतंकवादियों के करीब पहुंची, उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।' इससे पहले बुधवार को जम्मू जिले के अखनूर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया था।

लाम सेक्टर में मारे गए थे दो आतंकवादी

बीते दिनों राजौरी जिले में नौशेरा इलाके के लाम सेक्टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की थी। घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। आतंकियों ने ये नापाक साजिश 8 सितंबर की देर रात की थी। इस ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद इलाके में पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया था।

कुलगाम जिले में मारे गए थे तीन आतंकवादी

इससे पहले सुरक्षाबलों को कश्मीर रीजन में आतंकवाद के खिलाफ मई में बड़ी सफलता मिली थी। कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में तीन आतंकी मारे गए थे। इस मुठभेड़ में मारा गया तीसरा आतंकी मुठभेड़ स्थल पर ध्वस्त मकान के मलबे के नीचे छिपा हुआ था। उसकी पहचान श्रीनगर के मोमिन मीर के रूप में हुई थी।

Leave a comment