पठानकोट में सेना ने घुसपैठ की साजिश को किया नाकाम, एक पाकिस्तान दहशतगर्द का खात्मा

पठानकोट में सेना ने घुसपैठ की साजिश को किया नाकाम, एक पाकिस्तान दहशतगर्द का खात्मा

Army Foiled Infiltration Plot: सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ को बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बीएसएफ ने पंजाब के पठानकोट के अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। बताजा जा रहा है कि एक शख्स पठानकोट के रास्ते भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान बीएसएफ के जवानों ने उसे चेतावनी दी था कि वह सीमा पार ना करे लेकिन, शख्स ने चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए सीमा पार करने की कोशिश की। ऐसे में देश की सुरक्षा को भांपते हुए बीएसएफ ने उसे मार गिराया।  

बीएसएफ के अनुसार, 26 फरवरी की सुबह ताशपतन बॉर्डर पोस्ट पर जवानों ने सीमा के पार संदिग्ध गतिविधि देखी थी। वह भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। वहीं, मारे गए घुसपैठिए की पहचान का पता लगया जा रहा है।

पिछले साल मारे गए थे 42 विदेशी आतंकी       

बता दें कि पिछले साल के अंत तक सेना ने 70 आतंकियों को मार गिराया था। जिसमें 42 विदेशी आतंकी थे। विदेशी आतंकियों को मार गिराने का यह एक बड़ा आंकड़ा है। खास बात यह है कि 17 विदेशी आतंकियों को सुरक्षाबलों ने एलओसी या फिर अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मार गिराया है। जब वह भारत में घुसने का प्रयास कर रहे थे। इस ऑपरेशन को भारतीय सेना ने सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर दिया था।

बारामुला में सबसे ज्यादा आतंकी मारे गए     

सबसे ज्यादा 14 विदेशी आतंकी उत्तरी कश्मीर के जिला बारामुला में मारे गए हैं। बारामुला के सबूरा नाला उड़ी, चक तापर, करीरी, कमलकोट उड़ी, नौपोरा, हदीपोरा, सागीपोरा, वतरगाम और राजपोरा सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच नौ बार मुठभेड़ हुई है। इसके अलावा, कुपवाड़ा जिले के केरन, टंगडार , मच्छल और लोलाब में अलग-अलग मुठभेड़ों में 12 आतंकी मारे गए थे। जम्मू के अखनुर सेक्टर में गत अक्टूबक में तीन विदेशी आतंकी ढेर हुए थे।     

Leave a comment