Arjun Kapoor Remembering Shooting Days: अर्जुन कपूर को आ रही है शूटिंग की याद, ये किया शेयर

Arjun Kapoor Remembering Shooting Days:  अर्जुन कपूर को  आ रही है शूटिंग की याद, ये किया शेयर

नई दिल्ली :  कोराना ने सबकी जिंदगी में भूचाल-सा ला दिया है. वहीं कोरोना महामारी से पूरे भारत में ही लॉकडाउन की स्थिती अभी जारी है. इस लॉकडाउन ने सभी धंधे और कारोबारो को चौपट करके रख दिया है. वहीं सब कुछ सूना-सा पड़ गया है. साथ हीलॉकडाउन के चलते हमेशा चकाचौंध से भरी दिखने वाली एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री थम सी गई है. इसी बीच एक्टरअर्जुन कपूर लॉकडाउन मे खुद को काफी खुश रख रहे है लेकिन अब उन्हें फिल्म की शूटिंग करने का मन करने लगा है.

आपकों बता दें कि,  बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. उस पोस्ट में अर्जुन  ने अपनी एक थ्रोबैक फोटो के जरिए बताया है कि, वो इस समय फिल्म शूटिंग को कितना मिस कर रहे हैं. उस फोटो को शेयर करते हुए अर्जुन लिखते हैं- इस फोटो में मैं फिल्म सिटी के स्टूडियो फ्लोर के बाहर खड़ा हूं, जो मशहूर कैंटीन के सामने है. मुझे पूरी उम्मीद है, जब ये सब खत्म हो जाएगा, हम फिर सेट पर जा सकेंगे और बस काम शुरू कर पाएंगे.

वहीं इस बात से भी इंकार नही किया जा सकता है. जो कलाकार दिन और रात फिल्मों की शूटिंग में खुद को बिजी रखते हैं, उनका यूं घर के अंदर कैद होकर बैठ जाना काफी मुश्किल है. साथ ही अर्जुन कपूर पिछली बार फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड में नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. अब इस समय अर्जुन कपूर की फिल्म संदीप और पिंकी फरार रिलीज होनी है. फिल्म में परिणीति चोपड़ा को उनके अपोजिट कास्ट किया गया है

Leave a comment