
नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कर 2022 में अर्जेंटीना की जीत हासिल कर ली हैं। इस जीत के बाद 36 सालों का रिकॉड टुट गया। वहीं इस जीत से जहां फ्रांस में दंगे हो रही हैं वहीं अर्जेंटीना में धूमधाम से इस जीत को मनाया जा रहा हैं। वीहं इस जीत में भारत भी शामिल है। बता दें कि देश के पीएम मोदी ने अर्जेंटीना को बधाई भी दी हैं। पीएम मोदी ने कहा कि अर्जेंटीना और मेसी के करोड़ों भारतीय प्रशंसक इस शानदार जीत से खुश हैं।
इस बीच बॉलीवुड में भी खुशी का माहौल बना हुआ हैं। बॉलीवुड के कई अभिनेता और अभिनेत्रियों ने अर्जेंटीना को बधाई देकर खुशी जाहिर की हैं। जीत पर शाहरुख खान ट्वीट करते हैं, 'हम अब तक के एक बेहद शानदार विश्वकप फाइनल के समय को जी रहे हैं। मुझे अपने बचपन का वो दिन याद हैं, जब मैं मां के साथ एक छोटे से टीवी पर वर्ल्ड कप देखता था। वही उत्साह और जोश से मैं अपने बच्चों के साथ अभी भी मैच देखता हूं। मैं आपका दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं मेसी कि आपने हम सभी का टैलेंट, कड़ी मेहनत और सपनों में विश्वास बनाए रखा है'।
वहीं अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने बधाई देते हुए पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'वह क्या जबरदस्त मैच रहा। मैं दिल से चाहती थी कि मेसी ही यह मैच जीतें। वेल डन अर्जेंटीना बहुत अच्छा खेला'। वहीं रणवीर सिंहने मेसी को बधाई देते हुए लिखा कि 'मैंने अभी क्या देखा है? हिस्टोरिक, आइकोनिक, पूरी तरह से मैजिक, फीफा वर्ल्ड कप'।
इस दौरान अभिनेता कार्तिक आर्यन भी मैच देखने स्टेडियम पहुंचे थे। उन्होंने मैच जीतने पर मेसी को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर मैसी के सिर पर ताज वाला फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'शहजादा'। जो कि कार्तिक की अपकमिंग फिल्म का नाम है। वह आगे लिखते है, 'वाह क्या शानदार मैच था, बधाई हो लेजेंड'। वहीं अनुपम खेर लिखते हैं, 'दोस्तों वाह क्या फाडू मैच था। इस भाषा के लिए मैं माफी मांगता हूं। लेकिन कोई और शब्द इस जीत की तारीफ के लिए फिट ही नहीं बैठ रहा था। मेसी कोई जवाब नहीं। इस मैच के दौरान मुझे लग रहा था इसमें कुछ भी हो सकता है'।
Leave a comment