
Whatsapp New Feature: इंस्टाग्राम और फेसबुक को ‘ब्लू टिक वेरिफिकेशन’मिलने के बाद अब वॉट्सऐप भी इसी राह पर चलने की तैयारी कर रहा है। पता चला है कि इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस अपने ग्रीन चेकमार्क को बदलकर ब्लू कलर में बदलने की प्लानिंग में है। जानकारी के मुताबिक, वॉट्सऐप वेरिफाइड बिजनेस के लिए ग्रीन चेकमार्क को नीले कर दिया गया है। WABataInfo ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि वॉट्सऐप एक नया अपडेट जारी कर रहा है, जहां ग्रीन चेकमार्क ब्लू हो गया है। इसके अलावा सभी वेरिफाइड चैनल को अपडेट के बाद नया चेकमार्क मिलेगा।
बता दें कि इस नए अपडेट का मकसद सभी मेटा प्लेटफार्म पर वेरिफिकेशन बैज को एक जैसा करना होगा। ब्लू टिक इंस्टाग्राम और फेसबुक पर चेकमार्क की तरह लगेगा। WABataInfoने इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इसका मकसद अपने सभी ऐप्स में एक-एक जैसा एक्सपीरिएंस देना है। हालांकि, वॉट्सऐप फिलहाल इस बदलाव की टेस्टिंग कर रहा है और कुछ बीटा यूजर्स जिन्होंने Google Play Storeसे एंड्रॉयड के लिए लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा इंस्टॉल किया है, अब नया ब्लू चेकमार्क देख सकते हैं। उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में ये फीचर ज्यादा यूजर्स के लिए शुरू कर दिया जाएगा।
AI से जुड़ा नया फीचर
इससे पहले कंपनी ने एक और खास फीचर का ऐलान किया है। इस फीचर के तहत यूजर्स अपनी फोटो को AI के द्वारा बनवा सकते है। वॉट्सऐप पर इस फीचर को वीटा वर्जन 2.24.14.7 वर्जन के लिए पेश किया गया है। देखा जाए तो यूजर्स अपनी फोटो क्लिक करके उसे AI से अलग-अलग रूप में बनवा सकते हैं। यानी अब यूजर्स को AI जेनरेटेड फोटोज मिल सकती है।
Leave a comment