
नई दिल्ली. बाहुबली स्टार और साउथ की सुपरस्टार अनुष्का शेट्टी की फिल्म निशब्दम का ट्रेलर रिलीज हो गया है. हेमंत मधुकर के निर्देशन में बनी फिल्म निशब्दम का ट्रेलर काफी धमाकेदार है. अनुष्का शेट्टी की फिल्म निशब्द तेलुगु और तमिल के अलावा हिंदी और मलयालम भाषा में भी रिलीज की गई है. फिल्म ‘निशब्दम’में एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी के अलावा आर माधवन भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे. अनुष्का शेट्टी की फिल्म निशब्दम 2 अप्रैल को रिलीज होने जा रही हैं.
फिल्म बाहुबली में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी अब फिल्म ‘निशब्दम’में नजर आने वाली है. फिल्म ‘निशब्दम’ का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया हैं. निशब्दम में अनुष्का का जबरदस्त किरदार देखने को मिलेगा. इससे पहले फिल्म निशब्दम का धासूं पोस्टर रिलीज किया गया था जो कि दर्शकों को बहुत पसंद भी आया था.
अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है जो कि थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है. इस फिल्म के ट्रेलर को देखने से यह पता चलता है कि इस फिल्म में सस्पेंस का जबरदस्त तड़का लगा हुआ है, जो कि आज-कल के दर्शकों को पसंद है,और फिल्म निशब्दम का ट्रेलर दर्शकों को इस फिल्म को देखने के लिए मजबूर करता है.
फिल्म में अनुष्का शेट्टी की एक्टिंग काबिले तारिफ है, वहीं आर माधवन भी फिल्म में एक्शन मोड में नजर रहें हैं. साथ ही ऑडियंस भी फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर बहुत उत्साहित है और इस फिल्म के रिलीज का इंतज़ार कर रही हैं. वहीं फिल्म में अनुष्का शेट्टी को गूंगा दिखाया गया है.
Leave a comment