
Anu Malik spills pain on reality show:भारतीय संगीत और गायकों में अनु मलिक की अच्छी पहचान है। अनु मलिक को आप लोगों ने बड़े-बड़े संगीत शो में देखा होगा। वह जज के रूप में दिखाई देते है। वहीं इन दिनों अनु का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते नजर आ रहे है कि मैं पत्नी और बच्चों के लिए जी रहा हीं नहीं तो कब का मर जाता। अब ये बात वह क्यों बोल रहे है आज हम आपको बताने जा रहे है।
दरअसल हर इंसान की जिंदगी में मुश्किल वक्त आता है। वहीं इस मुश्किल वक्त को ही अनु मलिक ने शेयर किया है। अनु मलिक ने अपने बुरे दिनों को याद किया। फिलहाल अनु मलिक फेमस रियलिटी शो 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' जज कर रहे हैं। शो पर अनु मलिक ने उनके जीने की बड़ी वजह बताई है। बता दें कि सिंगिंग रियलटी शो में फैमिली वीक होने वाला है। इस पर अनु मलिक की फैमिली का मैसेज भी दिखाया जाएगा।
इस मैसेज में उनके परिवार ने कहा, 'अनु मलिक एक स्ट्रांग शख्स हैं, जिन्होंने कठिन समय देखा है लेकिन कभी हार नहीं मानी।' अनु मलिक ने कहा कि 'परिवार उनका पिलर है, जिसने मुश्किल समय में उन्हें खड़ा होना सिखाया है। अनु मलिक ने कहा, 'मैं इस वीटी के लिए टीम को धन्यवाद कहना चाहूंगा। ये मेरे लिए काफी सरप्राइजिंग था. मैंने अपने जीवन में मुश्किल वक्त देखा है। मुझे कहना होगा कि आज मैं अपनी पत्नी और बच्चों की वजह से हूं।'
उन्होंने कहा कि मैं हमेशा कहता आया हूं, बड़ा परिवार एक पिलर है। पर मेरे मुताबिक, मेरी फैमिली का पिलर, मेरी ताकत, मेरी पत्नी और बेटियां हैं। यहां तक कि अगर आज मैं जिंदा हूं, तो उसकी वजह मेरी जिंदगी की ये तीन महिलाएं हैं। मैं मानता हूं कि अगर आपका परिवार आपके साथ है, तो दुनिया में कुछ भी हासिल कर सकते हैं।'
लगा MeToo का आरोप
बता दें कि 2018 में MeToo मूवमेंट के दौरान कई महिलाओं ने अनु मलिक पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। सिंगर श्वेता पंडित, नेहा भसीन और सोना महापात्रा जैसी कई सिंगर्स शामिल थे। हालांकि, 17 जनवरी 2020 को, राष्ट्रीय महिला आयोग ने सबूतों की कमी के कारण अनु मलिक पर यौन उत्पीड़न का मामला बंद कर दिया।
Leave a comment