24 घंटे में मेटा को एक और बड़ा झटका, WHATSAPP के बाद Instagram भी डाउन

24 घंटे में मेटा को एक और बड़ा झटका, WHATSAPP के बाद Instagram भी डाउन

INSTAGRAM DOWN:गुरुवार दोपहर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) अचानक डाउन होने से यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। मेटा फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के डाउन होने का असर दुनिया भर में महसूस किया गया। इससे पहले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप भी बुधवार देर रात बंद हो गया था। जिसके चलते यूजर्स न तो मैसेज भेज सकते थे और न ही रिसीव कर सकते थे।

लोगों ने ट्विटर पर समस्या बताई

ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने इस बारे में कहा। फिर ट्विटर पर #Instagramdown ट्रेंड करने लगा। इस हैशटैग पर ट्वीट कर लोगों ने इंस्टाग्राम डाउन होने की बात बताई। इंस्टाग्राम डाउन होने की जानकारी आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउन डिटेक्टर ने दी है। कुछ उपयोगकर्ताओं ने इसे यहां रिपोर्ट किया है। हालाँकि, कटौती लगभग 1।30 बजे शुरू हुई। इसके बाद लोगों ने इसके बारे में रिपोर्ट करना शुरू कर दिया।

भारत में कई लोगों को इंस्टाग्राम के डाउन डिटेक्टर के बारे में जानकारी दी गई। ऐप डाउन होने से यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जबकि 36 फीसदी ऐसे थे जिन्हें सर्वर कनेक्शन से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, 22 प्रतिशत ने कहा कि उन्हें लॉगिन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

कुछ दिन पहले भी हुआ था सर्वर डाउन

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इंस्टाग्राम में यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा है। 11 जुलाई को भी वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक का सर्वर डाउन हो गया था। इंस्टाग्राम पिछले कुछ दिनों से डाउन है। बता दें कि व्हाट्सएप डाउन होने की समस्या भारतीय समयानुसार रात 1।33 बजे शुरू हुई। इसके चलते यूजर्स न तो मैसेज भेज पा रहे थे और न ही दूसरे लोगों से मैसेज रिसीव कर पा रहे थे।

Leave a comment