BB16: ये एलिमिनेशन अनफेयर...अंकित गुप्ता का सफर हुआ खत्म! घरवालों पर फैंस का फूटा गुस्सा

BB16: ये एलिमिनेशन अनफेयर...अंकित गुप्ता का सफर हुआ खत्म! घरवालों पर फैंस का फूटा गुस्सा

नई दिल्ली: बिग बॉस सीजन 16 टॉफी के बेहद करीब आ गए हैं,लेकिन शो के सदस्य की गिनती 10 से ज्यादा ही हैं। शो में कब क्या हो जाए इसका पता तो नहीं हैं क्योंकि इस बार बिग बॉस खुद ये खेल खिल रहे हैं। इस दौरान शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ हैं जिसमें अंकित गुप्ता पर घरवालों का गुस्सा फूटा हैं। बता दें कि प्रोमो में अंकित गुप्ता एलिमिनेशन की लिस्ट में नाम आया हैं और सोशल मीडिया पर अंकिता के घर से बेघर होने की चर्चा हो रही हैं।

दरअसल इस हफ्ते के एलिमिनेशन का समय आया हैं जिसमें सबसे शांत और कम बोलने वाला सदस्य अंकित गुप्ता का नाम एलिमिनेशन की लिस्ट में सामने आया हैं। वहीं जब से इस प्रोमो को रिलीज किया गया हैं फैंस इस एलिमिनेशन को अनफेयर बता रहे हैं, हालांकि जब से शो शुरू हुआ है अंकित बहुत कम एलिमिनेशन की लिस्ट में शामिल हुआ है वहीं हर बार वह सेफ रहा है लेकिन इस बार के एलिमिनेशन में अंकित को घर से बेघर होने के खतरे पर फैंस काफी नाराज नजर आ रहे हैं। 

प्रोमो में वीकेंड का वार पर एक बजर राउंड रखा गया। इसमें घरवालों को डिसाइड करना था कि शो में नॉमिनेटेड लोगों में सबसे कम योगदान किसका है। ज्यादातर लोगों ने अंकित गुप्ता का नाम लिया। इसके बाद अंकित की जर्नी यहीं खत्म हो गई। जिससे फैंस काफी नाराज नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर अंकित के फेवर में कई ट्वीट किए जा रहे हैं हालांकि, एपिसोड टेलीकास्ट होने से पहले कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। शो में कब क्या हो इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता हैं। ये तो एपिसोड में ही पता चलेगा कि अंकित का सफर यहीं खत्म होगा या फिर टॉफी की लिस्ट में जुड़ेगा।

Leave a comment